मिथ्यात्व का त्याग करने से होती है सम्यकत्व की प्राप्ती-- साध्वी श्री प्रीति दर्शना श्रीजी

 



देव गुरु धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने से ही होता आत्म कल्याण 

यशवंत जैन 

महिदपुर रोड शनिवार को सुबह 7:00 बजे डाक बंगला महिदपुर मार्ग से परम पूज्य साध्वी प्रीति दर्शना श्रीजी म,साआदि ठाणा 4 का मंगल प्रवेश सुबह नगर में ढोल धमाकों के साथ हुआ गुरुदेव के जय जयकारों के साथ पूज्य साध्वी जी को श्री राजेंद्र सुरी ज्ञान मंदिर में मंगल प्रवेश कराया गया जहां पर 9:30 बजे धर्म सभा हुई जिसमें पूज्य साध्वी जी ने उपस्थित समाज जनों को जिनवाणी का रसपान कराते हुए कहा कि हमें बड़े पुण्य के प्रभाव से यह मानव का जीवन मिला है हमें अपने देवगुरु और धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा रखना चाहिए जिससे हमारी आत्मा का कल्याण हो। साध्वी जी ने कहा कि मिथ्यात्व का त्याग करने से ही होती है। हमें सम्यकत्व की सच्ची प्राप्ति , साध्वी जी ने कहा कि मिठाई के डिब्बे की शोभा तब तक की होती है जब तक उस में मिठाई रहती है उसी प्रकार शरीर की शोभा भी तब तक ही है जब तक उसमें आत्मा है शरीर तो हमें परमात्मा की साधना आराधना करने के लिए एक माध्यम मिला है लेकिन हमारा मोह नश्वर शरीर पर ज्यादा है जो एक दिन नाश होने वाला है हमें जीवन में शरीर को नहीं आत्मा को सजाने का कार्य करना है इस अवसर पर प्रभावना का लाभ रमेश चंद दिनेश कुमार राजेश कुमार राहुल कुमार बोथरा परिवार ने लिया ।साधार्मिक भक्ति का लाभ संजय कुमार मनीष कुमार चौरडिया परिवार ने लिया पूज्य साध्वी जी कई वर्षों के बाद नगर में पधारी है जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरड़िया सभी समाज जनों से अनुरोध किया पूज्य साध्वी जी के नियमित प्रवचन सुबह 9:30 से 10:30 बजे श्री राजेंद्र सुरी ज्ञान मंदिर में होंगे सभी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लें उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।



टिप्पणियाँ