मध्यप्रदेश क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इन्दौर जिले को 26 पदक


इन्दौर। इन्दौर डिस्ट्रिक्ट पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शक मध्य प्रदेश क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर, मास्टर्स पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन रजवाड़ी रंगवासा राऊ किया गया।

 इस प्रतियोगिता का शुभारभ इन्दौर महापौर पुष्प मित्र भार्गव, पूर्व इन्दौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष मधु वर्मा, रंगवासा पार्षद ममतेश प्रवीण चौहान, जितेंद्र चौहान, धनश्याम पाल, ब्रजभूषण लड़िया, धनश्याम जोशी, योगेश राठौर, राजा राम चौधरी मध्य प्रदेश एवं इन्दौर जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सभी पद अधिकारियो द्वारा बजरंग बली को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं बेंच प्रेस का फीता काटकर उदघाटन किया गया।

चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के जिलो करीब 800 पावरलिफ्टर ने हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख इन्दौर जिला, इन्दौर कॉरपोरेशन, भोपाल जिला, भोपाल कॉरपोरेशन, जबलपुर, उज्जैन, छिन्दवाड़ा के खिलाड़ियों नेभाग लिया, जिसमें 150 महिलाओं ने भी भाग लिया, इन सभी के मुकाबले में पहले महिला, मास्टर्स, सब-जुनियर, जुनियर और सीनियर की प्रतियोगिता हुई।प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका संजीव राजदान, श्रीराम तारे, रमेशचंद्र नामदेव, कमलेश करदम,योगेंद्र हार्डिया, अविनश दुबे, आशीष जैन आदि ने निभाई।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अवधेश तिवारी, हरीश विजयवर्गीय, मनीष थानवर बॉक्सर, दुष्यन्त शर्मा, नितिन पिंपलकर द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। अतिथियों का स्वागत विमल प्रजापत, दविंदर खनुजा, आयुष दवे, गोलू वर्मा, मुकुद पुष्पकर आदि द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन समारोह में राजेश सोनकर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष, पूर्व इन्दौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष मधु वर्मा, प्रवीण चौहान, सतीश मालवीय, गोविन्द राठौर द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Mistral Unveils AI Enabled Direct RF family of Products Powered by Altera’s latest Agilex™ 9 FPGAs and SoCs
चित्र
Indian Temple which Deserves Much More than Leaning Tower of Pisa, One of the Seven Wonders
चित्र
पत्रकार लोकेंद्र सिंह थनवार लगातार छठी बार अध्यक्ष चुने गए, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर जिला इकाई की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का नवगठन
चित्र