यशवंत जैन
चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- विगत वर्ष 2022 में वर्षभर निरंतर किए गए विविध समाजसेवा कार्यों एवं प्रशासन को सहयोग जिनमे विभिन्न शासकीय योजनाओं, जन कल्याणकारी कार्यक्रमों, अभियानों, शिविरो आदि के माध्यम से जिले के ग्रामीणजनो, कृषकों, विद्यार्थियों, महिलाओं, वृद्धजनों आदि को शासकीय योजनाओं व नियमो से रूबरू करवाकर लाभान्वित होने के लिए सतत प्रेरित किये जाने, साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के अनेक महाविद्यालयों में आयोजित विशेष व्याख्यानो में सहभागिता कर श्री जैन ने व्यक्तित्व निर्माण एवं देश भक्ति व राष्ट्र सेवा के लिए विद्यार्थियों को सतत रूप में मार्गदर्शन कर प्रेरित करने, मतदाता जागरूकता कार्यों आदि में सक्रिय व निरंतर किए गए इन उत्कृष्ठ समाजसेवा कार्यो हेतु सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट श्री सुधीर जैन को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह खेल परिसर अलीराजपुर में जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह जी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, विधायक श्री मुकेश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण,पत्रकारगण एवं अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे। इस उपलब्धि पर समस्त गणमान्य नागरिकों, स्नेहीजनों, इष्टमित्रों, परिजनों आदि द्वारा श्री सुधीर जैन को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रदान की गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें