पंजाबी महिलाओं ने बस्ति के बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिया

 

इंदौर। पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा इस माह की सामान्य सभा एक होटल में नये साल और मैरी क्रिसमस को मद्देनजर रखते हुए गुरूवार को की गई । इसमें सभी सदस्यायें लाल और काले रंग के वस्त्र में आई वहाँ सबने मिलकर तंबोला खेला और एक कदम और सामाजिक गतिविधियों की ओर बढ़ाने का नि:श्चय किया। इसी कड़ी में जो महिलायें या बच्चे घरों में काम या किसी और जगह काम करते हुए पढ़ नहीं पाते उन्हें शिक्षित कराने का जिÞम्मा उठाया। इस कार्यक्रम का संचालन क्लब संरक्षिका वीना साहनी ने किया व आभार सचिव सोनाली अरोड़ा ने माना । कार्यक्रम की जानकारी स्वीटी टूटेजा ने दी। 



टिप्पणियाँ