यशवंत जैन
चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-मध्य प्रदेश स्थापना दिवस अंतर्गत तृतीय दिवस में कार्यालय नगर परिषद चन्द्र शेखर आजाद नगर परिषद कक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर मुख्य नगर पालिका अधिकारी इकबाल हुसेन मनिहार , पार्षद गण ईसाक मोहम्मद, मनोज देवड़ा , उपयंत्री हिमांशु पाटीदार द्वारा समस्त सफाई मित्र का सम्मान नगर स्वच्छता बनाए रखने एव आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भी कार्य द्वारा नगर को स्वच्छता के क्षेत्र मे उच्च स्तरीय रैंक पर ले जाने हेतु प्रेरित करते हुए श्री फल एव शाल के द्वारा सम्मान किया गया। संपूर्ण आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट के तहत आयोजित किया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें