गुरु जन्मोत्सव पर लगा भक्तों का मेला, धूमधाम से मना पुण्य सम्राट जयंतसेन सुरी जी महाराज साहब का 87वा जन्मोत्सव, गुरु भक्ति के रंग में रंगा जैन समाज

यशवंत जैन, अलीराजपुर 

महिदपुर रोड सुविशाल गच्छाधि पति पुण्य सम्राट आचार्य देवेश जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराज साहब के 87वे जन्मदिवस पर सोमवार को श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर में सुबह से ही भक्तों का मेला लगा हुआ था। हर कोई मंदिर में प्रभु पूजा एवं गुरुदर्शन को करने के लिए लालायित था, सुबह से ही भक्तों ने श्रद्धा एवं समर्पण भाव से गुरु पूजा कर पुण्य का उपार्जन किया इस अवसर पर सकल जैन श्री संघ द्वारा स्नात्र पूजा ,नवकार महामंत्र जाप, जीव दया कार्यक्रम किया गया जिसमें कोलू खेड़ी, गोगापुर, गोशाला में पशुओं को खल गुड़ आदि का आहार कराया गया ,दोपहर में गुरु जयंतसेन सुरी अष्ट प्रकारी पूजन महिला एवं बहू परिषद द्वारा पढ़ाई गई, जिसका लाभ अशोक कुमार हिमांशु कोचर परिवार ने लिया संध्या को श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया जिसका लाभ क्रमशः कोमलचदं सचिन कुमार भंडारी परिवार , अजय कुमार आशीष कुमार चौरडिंया परिवार सुरेश चंद सचिन कुमार भंडारी परिवार ने लिया। गुरु जन्मोत्सव पर रात्रि में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मन मधुकर ग्रुप नागदा जंक्शन के कैलाश भाई के द्वारा सुंदर तम सु मधुर भजनों की प्रस्तुति की गई जिसमें भक्ति की है रात दादा, गुरु जयंत का जन्मोत्सव आया रे, वीर भज ले रे भाया वीर भजले ,आदि भजनों पर समाज जनों ने मंत्र मुग्ध होकर भक्ति भाव से आनंद लिया। साथ ही समाज की सभी महिलाओं पुरुषों ने सु मधुर भजनों पर नृत्य कर गुरु भक्ति को प्रकट कर गुरु जन्मोत्सव मनाया 3 घंटे चली भजन संध्या का सभी समाज जनों ने गुरु भक्ति कर खूब धर्मलाभ लिया, यह हमारे नगर के लिए गौरव की बात है कि पुण्य सम्राट का शिखरबध जिनालय पूरे भारत में मात्र महिदपुर रोड नगर में है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशन गुरु जन्मोत्सव पर स्थानीय तरुण परिषद शाखा द्वारा पाठशाला के बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये, उक्त गुरु जन्मोत्सव के अवसर पर सकल जैन श्री संघ ,समाज के सभी वरिष्ठ महानुभाव, नवयुवक महिला बहू ,तरुण ,बालिका परिषद ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।





टिप्पणियाँ