चंद्रशेखर आजादनगर में नगरपरिषद चुनाव को लेकर भाजपा की कामकाजी बैठक शुरू

 यशवंत जैन 

 भौतिक सत्यापन के बाद ही पार्टी पार्षद प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी- पर्यवेक्षक मुक़ामसिह किराड़

चंद्रशेखर आजादनगर :- नगर परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चंद्रशेखर आज़ाद नगर में 15 वार्डो को लेकर भाजपा में कामकाजी प्रथम बैठक का आयोजन किया गया बैठक में भाजपा के प्रदेश से अधिकृत पर्यवेक्षक पूर्व विधायक एवं कुक्षी नगरपालिका के अध्यक्ष मुक़ामसिह किराड़ सह पर्यवेक्षक कालू राठौड़, भाजपा के जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकराला, जोबट विधायक सुलोचना रावत, पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर, युवा नेता विशाल रावत, जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, भूपेंद्र डावर, मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला की उपस्थिती में 15 वार्डो के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पार्टी प्रत्याशियों के उत्सुक कार्यकर्ता की उपस्तिथि में सम्पन्न हुई। 

बैठक में पर्यवेक्षक मुक़ामसिह किराड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को सबसे पहले भाजपा को जिताने की बात कहते हुए कहा की अभी 15 वार्डो में जितने भी उम्मीदवारों के नाम मण्डल अध्यक्ष के पास नाम आये है उनके नाम बैठक में सार्वजनिक करते हुए कहा कि पार्टी से ओर भी किसी कार्यकर्ता की मंशा किसी वार्ड में उम्मीदवार की हो तो वे अपना नाम मण्डल अध्यक्ष को लिखवा दे ताकि आपस मे किसी भी प्रकार का पार्टी प्रत्याशी घोषणा के पहले मनमुटाव न हो पार्टी द्वारा प्रत्येक वार्डो में गोपनीय सर्वे कर प्रत्याशियों का भौतिक सत्यापन करने के बाद शीघ्र ही भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। बैठक को पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर ,भाजपा जिला अध्यक्ष वकिलसिह ठकराला, विधायक सुलोचना रावत ने भी सम्बोधित करते हुए पार्टी के निर्णय को स्वीकार करने कर एकजुट होकर भाजपा के 15 वार्डो में भाजपा के सभी उम्मीदवारों को प्रचण्ड बहुमत से जिताने की बात कही । 




टिप्पणियाँ