आशीष यादव, धार
नगर पालिका धार में प्रेसिडेंट इन काउंसिंल की बैठक हुई। इसमें २५ बिंदुओं पर चर्चा की गई। सामान्यत: सडक़-नाली जैसे बिंदुओं पर चर्चा के बाद निर्णय के लिए सहमति बनी। बैठक में शारदीय नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा गई। साथ ही मेले की कार्ययोजना बैठक में रखी। इसके अलावा नामांतरण सहित अन्य बिंदुओं को भी पीआईसी के समक्ष रखा गया।
लंबे अरसे के बाद पीआईसी की बैठक हुई। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान, सीएमओ निशिकांत शुक्ला सहित सभी पीआईसी सदस्य व कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में शहर की खुली भूमियों और बगीचों में पौधारोपण के लिए प्राप्त श्री इवेंट खरगोन की निविदा दर 9.95 लाख रुपए को चर्चा के लिए रखा गया। इस पर सहमति बनने के बाद बगीचों में पौधारोपण होगा। शहर के कई बगीचे उजाड़ पड़े है। जहां पर पौधारोपण किया जाना है। देवीजी प्रांगण में लगने वाले मेले को लेकर पार्षदाें ने नपा अध्यक्ष और सीएमओं से चर्चा कर मेले की व्यवस्था, दुकानों के आवंटन, विद्युत सज्जा आदि को लेकर चर्चा की।
मटन, मुर्गा और मछली की दुकानों को शिफ्ट करने पर चर्चा
पीआईसी में शहर के बीचों बीच स्थित संचलित हो रही मटन, मुर्गा और मछली की दुकनों को शहर के बाहर इस्लामपुरा में शिफ्ट करने पर सभी सदस्यों ने चर्चा कर निर्णय लिया। मोतीबाग चौक की 20 दुकानों को निलाम करने पर भी सदस्यों ने चर्चा कर निर्णय लिया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें