नशा मुक्ति अभियान की शुरूवात, नशा मुक्त बनाने हेतु दिलाई शपथ

आशीष यादव, धार 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की शुरूवात आज दिनांक 17.सितंबर को जनपद पंचायत धार की 6 ग्राम पंचायतों के साथ साथ जनपद पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर हितग्राहीयों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृर्ती आदेश एंव निःशक्त जनो को व्हीलचेयर एंव अन्य उपकरण कार्यपालन अधिकारी नरेन्द्र नरवरीया जी एंव  सोरभसिंह कुशवाह अधिकारी अतिरिक्त मुख्य मुख्यकार्यपालन जनपद पंचायत धार श्रीमती रेशमबाई वर्मा अध्यक्ष  जितेन्द्र मंडलोई उपाध्यक्ष  मांगीलाल जी वसुनिया सदस्य श्रीमती प्रेमबाई प्रेमसिंह सदस्य श्री बलवंतसिंह परमार सदस्य जनपद पंचायत धार तथा अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में हितग्राहीयो को पुषममाला स्वाकृत कर वितरण किये गये तद पश्चात जनपप्रतिनिधि द्वारा तथा उपस्थित अधिकारीयो कर्मचारीयो द्वारा नशा मुक्ति अभियान की शुरूवात कर जनपद पंचायत धार को नशा मुक्त बनाने हेतु शपथ ग्रहण की गई । स्वच्छता अभियान अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यालय परिसर में साफ सफाई कार्य किया गया एंव पर्यावरण बचाने हेतु वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया गया |





............

टिप्पणियाँ