आशीष यादव, धार
आबकारी द्वारा लगातार अवैध शराब व मोहवा की शराब बनाने पर कार्रवाई की गई है इसके अंदर कर विभाग ने कलेक्टर की अनुशंसा व सहायक आयुक्त यशवंत धनोरे के मार्गदर्शन में व्रत धार के ग्रामों,परवतपुरा,सतीपुरा, चाकलिया घाट, सूरजपुरा, पांडल्या में विधिवत दविश दी गई। जिसमे एमपी एक्साइज एक्ट की धारा 34(2)का एक प्रकरण और धारा 34(1) के कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमे कुल जपती 7500 केजी गुड लहन, कच्ची हाथ भट्टी मदिरा कुल लगभग 350लीटर और 02 मोटर साइकिल जप्त की गई। उक्त प्रकरण व्रत धार के आबकारी उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा कायम किए गए गए।उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री दिलीप कनाशे,प्रशांत मंडलोई, गोपाल सिंह राठौर चंदन सिंह मीना,संजय जैन एवम उपनिरीक्षक मनोज अग्रवाल, सिंहनाथ जी,एकता सोनकर,राजेंद्र चौहान और मुख्य आरक्षक जितेंद्र राठौर, आरक्षक राम सिंह बामनिया,आशीष माली,राशि सोलंकी और जिले का समस्त स्टाफ सम्मिलित रहा।
.......................
addComments
एक टिप्पणी भेजें