आशीष यादव, धार
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित धार की 97 वी वार्षिक साधारण सभा निजी होटल में सम्मानीय अंशधारियो की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैंक में निर्धारित विषयों पर बैंक महाप्रबंधक द्वारा प्रस्तावना की गई, एवं उपस्थित सम्मानीय अंशधारी सदस्यो द्वारा उनकी सर्वानुमति से स्वीकृत की गई। बैंक का वर्ष 2021-22 की स्थिति पर शुद्ध लाभ रू. 339.82 लाख रहा है। वर्तमान में बैंक की जिले में 4 एटीएम कार्यरत है। वार्षिक साधारण सभा के दौरान ही बैंक द्वारा मिस कॉल अर्लट की सुविधा का भी विधिवत शुभारंभ बैंक प्रशासक परमान्द गोडरिया, उपायुक्त सहकारिता द्वारा किया गया, सम्मानीय सदस्यो द्वारा उक्त सुविधा पर हर्ष व्यक्त किया गया। उक्त सुविधा लागु होने से बैंक के लगभग 2.50 लाख अमानतदारो को लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार दीपक शुक्ला ने किया।
अंत मे सभी उपस्थित सदस्यो का आभार परमांनद गोडरिया प्रशासक सह उपायुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक
पीएस धनवाल धार द्वारा किया गया। उक्त बैठक में योजना विकास एवं स्थापना अधिकारी श्रीमति ममता शुक्ला, प्रभारी लेखा राजेन्द्र कुमार पाटील सहित बैंक कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें