लपी वायरस मामला~~~अब तक 22 ग्रामों में 72 पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार पाया गया। अब तक 3650 पशुओं का वैक्सीनेशन, प्रभावित क्षेत्रों में रींग व्हेक्सीनेशन के तहत किया गया। पूर्व में 10 सेम्पल भेजे गये थे

आशीष यादव, धार 

जिले के मनावर व धार के दो दर्जन गांवों में लंपी वायरस के संक्रमण के लक्षण देखने को मिले है। गौवंश के संक्रमित होने के केस सामने आने पर सैंपल जांच के लिए भोपाल भिजवाए गए। इस तरह के 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। हालांकि इनकी रिपोर्ट अब तक पशुपालन विभाग को नहीं मिली है। जिले में मनावर और धार के 22 गांवों में 72 गौवंश में लंपी वायरस के लक्षण देखने को मिले थे। इसके बाद इन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज दिया जा रहा था। हालांकि राहत की बात यह है कि इलाज के बाद इनकी सेहत में सुधार हुआ है और किसी भी गौवंश की अब तक मौत की जानकारी सामने नहीं आई है।


लंपी वायरस के केस देश के कई प्रदेशों में देखने को मिले है। सबसे ज्यादा परेशानी राजस्थान में है। मप्र के भी कई जिलों में लंपी वायरस के केस की पुष्टि हुई है। इनमें इंदोर, रतलाम जैसे जिले भी शामिल है। हालांकि धार जिले में अब तक एक भी केस की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन 72 गौवंश ऐसे पाए गए है, जिनमें वायरस के लक्षण देखने को मिले है। पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. जीडी वर्मा ने अब तक की रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया कि शनिवार तक की स्थिति में जिले में किसी भी पशु की मृत्यु नहीं हुई है। अब तक 3 हजार 650 पशुओं का वैक्सीनेशनल प्रभावित क्षेत्र में किया गया है। पूर्व में धार जिले से 10 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। हालांकि इनकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। शनिवार को उमरबन ब्लॉक के ग्राम रामाधामा व आसपास के ग्रामों का निरीक्षण कर 100 पशुओं का वैक्शीनेशन किया है। 



टिप्पणियाँ