आशीष यादव, धार
शहर के जैतपुरा में प्रस्तावित नए इंडस्ट्रीयल पार्क के डेवलपमेंट का रास्ता साफ हो गया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग यानी टीएनसीपी ने पार्क के लिए भेजा गया नक्शा मंजूर कर दिया है। अब यहां पर 15.9 हेक्टेयर में नया इंडस्ट्री एरिया डेवलप होगा। इसमें 90 प्लॉट उद्योग स्थापित करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्लॉट के लिए उद्योगपतियों को ऑनलाइन टेंडर में हिस्सा लेना होगा। इसके लिए 29 सितंबर को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा कलस्टर विकास कार्यक्रम रखा गया है। इसमें जैतपुरा कलस्टर से संबंधित जानकारी लोगों को दी जाएगी। गौरतलब है कि धार के ऑफिसर कॉलोनी से लगा इंडिस्ट्री एरिया एक मात्र स्थान था, जहां दशकों पहले इंडस्ट्री स्थापित की गई थी। अब यहां नई इकाईयों के लिए जगह नहीं बची है। ऐसे में एक नई लघु उद्योग इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए जैतपुरा में जमीन चिह्नित की गई थी। लॉकडाउन के वक्त जमीन चयनित कर टीएनसीपी को मंजूरी के लिए नक्शा यानी प्रस्तावित प्लान भेजा गया था, जिसे टीएनसीपी ने मंजूर कर लिया है।
21 हेक्टेयर जमीन मिली है
इस नए इंडस्ट्री एरिया के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धार को २१ हेक्टेयर जमीन मिली है। यह जमीन पहले बकरी पालन केंद्र धार के पास थी। लेकिन तत्कालीन कलेक्टर आलोक सिंह ने इसे उद्योग विभाग को इंडस्ट्री एरिया के लिए सौंप दी थी। इसमें से 15.9 हेक्टेयर जमीन पर 90 प्लॉट काटे जाना है। जबकि 5 हेक्टयर जमीन पर पार्किंग, गार्डन और ओपन एरिया रहेगा।
85करोड़ रुपए के प्रस्ताव
इस प्रस्तावित इंडस्ट्री की मंजूरी से पहले उद्योग स्थापित करने वाले इच्छुक व्यापारियों और स्टार्टअप करने वाले युवाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। इस कारण 106 प्रस्ताव उद्योग विभाग के पास पहुंचे थे। इसके जरीए 85 करोड़ रुपए का निवेश होना है। यह निवेश खाद्य प्रसंस्करण, कृषि व सिंचाई उपकरण के जरीए होना है। हालांकि इंडस्ट्री एरिया में अभी सिर्फ 90 प्लॉट ही विकसित करने की अनुमति मिली है।
इस तरह होगी नीलामी
जैतपुरा इंडस्ट्री एरिया में प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। विभाग के सहायक प्रबंधक नवीन शुक्ला ने बताया कि मप्र भूमि आवंटन-2021 के तहत ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से भूमि आवंटन की प्रक्रिया होगी। इसके लिए 29 सितंबर को कलस्टर विकास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम होना है।
इनका कहना
यह प्रक्रिया ऑनलाइन टेंडर के जरीए होना है। जैतपुरा इंडस्ट्री एरिया के प्लान को टीएंडसीपी से मंजूरी मिल गई है। अब प्लॉट आवंटन के लिए प्रक्रिया होगी।
सुनील त्रिपाठी, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, धार
addComments
एक टिप्पणी भेजें