चन्द्रशेखर आज़ाद नगर निकाय चुनाव फिर खिला कमल कुल वार्ड 15 में से 10 भाजपा, 02 कांग्रेस, 03 निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

यशवंत जैन 

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- चंद्रशेखर आज़ाद नगर निकाय चुनाव की शुक्रवार को मतगणना के पश्चात परिणाम 15 वार्डो में भाजपा के 10 प्रत्याशी, कांग्रेस के 02 प्रत्याशी, निर्दलीय 03 प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज की इस प्रकार चंद्रशेखर आज़ाद नगर में एक बार फिर कमल खिला ज्ञात रहे कि इस बार नगर परिषद का चुनाव पार्षद के द्वारा अध्यक्ष का चुनाव होना है बहुमत के आधार पर इस बार भी भाजपा के 10 प्रत्याशी की जीत से स्पष्ठ भाजपा के अध्यक्ष का बनना तय हो चुका है । मतगणना के बाद परिणाम घोषित होते ही भाजपा खेमे में जीत की खुशियां कार्यकर्ताओ द्वारा आतिशबाजी कर मिठाई का सिलसिला नगर में शुरू हो गया भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल से सभी विजय प्रत्याशी का भव्य स्वागत कर भव्य जुलूस डीजे एवं ढोल धमाकों के साथ धूमधाम से निकाला जो कि नगर के सभी वार्डो में विजय प्रत्याशी मतदाताओं से जीत का आभार प्रकट कर रहे थे वही मतदाता भी अपने विजय प्रत्यशियों का पुष्पमालाओं से घर घर से स्वागत कर रहे थे विजय प्रत्याशियों का जुलस चंद्रशेखर आज़ाद नगर के 15 वार्डो में पहुचकर समापन हुआ। भाजपा की चंद्रशेखर आज़ाद नगर में जीत पर झाबुआ रतलाम अलीराजपुर लोकसभा के सांसद गुमानसिंह डामोर ,जोबट विधानसभा की विधायक सुलोचना रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष वकिलसिह ठकराला, चंद्रशेखर आज़ाद नगर चुनाव प्रभारी मुक़ामसिह किराड़े ,पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर , भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला सहित समस्त भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता ने सभी भाजपा प्रत्याशी को बधाई दी। जुलूस के बाद सभी भाजपा प्रत्याशीयो ने रिटर्निग ऑफिसर के हाथो अपना जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।


निकाय चुनाव के वार्डवार परिणाम -


वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस के इकराम अजनार


वार्ड 2 से भाजपा की सविता लिमसिंग भयड़िया


वार्ड नंबर 3 से भाजपा के मनोज देवड़ा


वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय भूरी पिंटू


वार्ड 5 से भाजपा के राकेश नलवाया


वार्ड नंबर 6 से भाजपा के अभिजीत डावर 


वार्ड नंबर 7 भाजपा की कमला परमार 


वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय सोफ़िया हूजेफ़ा असद 


वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस की सुल्ताना बी 


वार्ड नंबर 10 से भाजपा के इशाक मकरानी


वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय अंकू केवनसिंह


वार्ड नम्बर 12 से भाजपा की छाया अजय जायसवाल 


वार्ड नंनर 13 से भाजपा के अरोड़ा 


वार्ड नंबर 14 से भाजपा की निर्मला माधौसिंह डावर 


वार्ड नंबर 15 से भाजपा के नगरसिंह जमरा


इस प्रकार कुल भाजपा के 10 प्रत्याशी , एवं कॉग्रेस के 02 व


निर्दलीय 03 प्रत्याशी ने विजय हासिल की । 








टिप्पणियाँ