स्टेयरिंग फेल होने से घर में घुसी पिकअप, ड्राइवर की मौके पर ही मौत तीन घायल, - घटना के बाद ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, वाहनों की लंबी कतार

आशीष यादव, धार 

शहर के समीपस्थ ग्राम तोरनोद में सडक़ हादसे के बाद पिकअप एक घर में जा घुसी। हादसा के कारण पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ और इसमें ड्राइवर कैबिन में ही फंस गया। जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने के बाद पिकअप अनियंत्रित हो गई और मवेशियों को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसी। पिकअप में महिलाएं भी सवार थी। 



जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-४३-जी-२१६८ स्टेट हाईवे पर मौजूद ग्राम तोरनोद स्थित घर में जा घुसा। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने के बाद पिकअप मवेशियों को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसी। इस कारण ड्राइवर पिकअप के अंदर ही फंस गया। जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर का नाम पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। इस कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हंगामे के चलते पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी गई। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। 


मौके पर पहुँची पुलिस 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी देवेंद्र दधुर्वे टीआई आनंद तिवारी मौके पर पहुंचे व कच्चा जाम खुलवाकर ग्रमीणों को समझाइश दी वही मौके पर जानकारी लेते हुए मृतक मवेशियों के पोर्ट मॉडम व किन किन लोगों का नुकसान हुआ उसकी जानकारी ली रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए वही सीएसपी धुर्वे ने एसडीएम व पीडब्ल्यूडी से चर्चा कर समाधान करने के लिए कहा।





पिकअप के कैबिन में फंस गया ड्राइवर। 

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। 


टिप्पणियाँ