*डॉ. लाखन सिह वर्मा को दिया गया डॉ टोणपे स्मृति सम्मान*

*महाराष्ट्र परस्पर सहकारी संस्था ने 17 बच्चो को डॉ अम्बेडकर मेधावी सम्मान प्रदान किया*




स्थानीय मोती महल परिसर मे अयोजित महाराष्ट्र परस्पर सहकारी संस्था मर्यादित महू की सर्व साधारण सभा के आरम्भ मे श्री पंकज देवड़ा ने गत वित्तीय वर्ष मे दिवंगत हुए सदस्य के नाम का वाचन किया तथा शहीद वीर जवानो को श्रद्घांजली अर्पित करने का अनुरोध किया । सभा मे उपस्थित सभी सदस्यो द्वारा खड़े होकर एक मिनिट का मौन रख श्रद्घांजली अर्पित की तत् पश्चात सभी सदस्यो ने मॉ भारती की चित्र का पूजन कर भारत वर्ष के स्वच्छ , स्वस्थ्य , शिक्षित और शक्तिशाली बनाने हेतु तन मन धन से कार्य करने को संकल्प लिया।

मंचीय कार्यक्रम  प्रबन्ध कार्यकारणी के मंच पर आगमन एवं स्वागत से प्रारम्भ हुआ । जिसका विधिवत शुभारम्भ संचालक मण्डल द्वारा माता लक्ष्मी जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से किया इस दौरान कु . प्रांचल एवं कु . अंशिका ने शुभाषित वाचन किया।

सभा की कार्यवाही को गति देते हुए प्रबन्धक श्री नवीन पवांर ने वार्षिक लेखा प्रस्तुत किया । लाभ का विनियोजन एवं आगामी वर्ष के बजट को कोषाध्यक्ष श्री सुधीर शर्मा ने सभा के सम्मुख प्रस्तुत किया ।

 श्री मुकेश कौशल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे आंकड़ो के द्वारा बताया कि संस्था हर मद जैसे सदस्य बनना , ऋण वितरण , ब्याज प्राप्ती , ऋण वसूली , बैंक जमा तथा लाभार्जन आदि मे सतत प्रगति कर रही है ।

संस्था प्रति वर्ष समाजसेवीओ के कार्यो को समाज की प्रेरणा बनाने के उद्देश्य से डॉ.नागेश दामोदर टोणपे सम्मान से किसी समाज सेवी का सम्मान करती है । साथ ही देश के भविष्य मेधावी विद्यार्थीयो को डॉ . अम्बेडकर मेधावी विद्यार्थी सम्मान दे कर बच्चो का उत्साहवर्धन भी करती है । 

अंकेक्षण से सम्बधित प्रस्ताव का वाचन श्री सुरेश इंग्ले ने किया जिसे सभा द्वारा सर्व सहमती से पारित कर दिया गया। 

श्री संजय पालकर ने सभा को अवगत कराया कि इस वर्ष वरिष्ठ समाज सेवी , चिकित्सा जगत मे जाना माना नाम सेवानिवृत्त  *डॉ . लाखन सिह वर्मा* को *डॉ . नागेश दामोदर टोणपे सम्मान* से शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया जा रहा है। 

कार्यक्रम अगली कड़ी मे प्रथमेश कौशल ने कहा कि इस वर्ष *डॉ. अम्बेडकर मेधावी सम्मान* के अन्तर्गत अंशिका नरवरिया , मोहिनी वर्मा , श्रद्धा पारोचे , प्रार्थना विश्वकर्मा , कनक पवांर , उर्वशी अहीर , कनिका चौहान ,  प्रज्ञा पवांर , रिशिता करोसिया , कशिश ढोलिया , हार्दिक स्वामी , वैभव गोडाले , विकास भाभर , अरिन्दम मिश्र को प्रमाण पत्र , औषधीय पौधा तथा डॉ. आंबेडकर और जोगेन्द्रनाथ मण्डल नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया जा रहा है |

संचालन श्री प्रथमेश कौशल ने आभार प्रदर्शन श्री विजय भाभर ने किया तथा श्रीमती रंजीता कौशल एवं श्रीमती मंजू चौहान द्वारा राष्ट्रगान वन्देमातरम् की सुन्दर प्रस्तुती से सभा विसर्जित हुई ।

इस अवसर पर विशेषरुप से सर्वश्री आनन्द कौशल मदनलाल सेनी आनन्द मिश्रा राजकुमार कौशल दीपक वर्मा ओमनारायण नरवरिया संदीप कौशल अनिल वर्मा विनोद कौशल संतोष स्वामी अशोक सावरकर राजकुमार पवांर द्वारकादास बातुला महेश सूमरा विनोद मिश्र संजय चौहान  अभिषेक पवांर नवनीत कौशल सावित्रि वर्मा माया चौहान भावना कौशल ज्योति कौशल आदि उपस्थित रहे ।




टिप्पणियाँ