नर्मदापुरम। एनएच 69 भोपाल-नागपुर मार्ग पर स्थित सुखतवा पुल पर बेलीब्रिज का काम तेजी से जारी हैं। आर्मी की 102 वीसी इंजीनियरिंग बटालियन बेली ब्रिज तैयार करने में युद्ध स्तर पर जुटी हैं । आर्मी के भोपाल से आयी कंपनी शीघ्र ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेगी। लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मेहता के निर्देशन में कार्य तेजी से जारी है। इटारसी अनुविभागीय अधिकारी मदन रघुवंशी ने बताया कि कुछ माह पूर्व सुखतवा नदी कि पुल भारी वाहन के निकलते समय क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के उद्देश्य से मार्ग परिवर्तित कर डोलरिया तहसील की ओर किया था। अभी गत दिनों से जारी अत्यधिक बारिश के कारण डोलरिया स्थित हथेड़ नदी के पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते सुखतवा नदी पर बेली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। सुखतवा नदी पर फोरलेन ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होने की बात कंपनी अधिकारियों ने की है। उनका कहना है कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक ब्रिज का कार्य पूर्ण कर देवेगैं।
शुक्रवार को एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी ने मौके पर जाकर कार्य का जायजा लिया। श्री रघुवंशी ने बताया कि सुबह 6 बजे आर्मी के दल ने काम प्रारंभ कर दिया था। आज शाम तक इसके कंपलीट करने की उम्मीद है। आज भोपाल से टीम के कमाडेंट भी सुखतवा पहुंच रहे हैं।
ऐसा होगा बेलीब्रिज
सेना द्वारा तैयार किया जा रहा बेलीब्रिज 93 फीट लंबा और 10.50 फीट चौड़ा होगा। इसकी क्षमता 40 टन की होगी। इससे अधिक वजनी वाहनों को इस पर से जाने की अनुमति नहीं होगी। ब्रिज निर्माण में सेना की इंजीनियरिंग टीम के साथ ही चार पोकलेन मशीन, दो जेसीबी और एक क्रेन की मदद ली जा रही है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें