सायबर क्राईम ब्रांच धार एवं थाना गंधवानी पुलिस ने वर्ष 2018 से हत्या के अपराध में फरार इनामी बदमाश कुंवरसिंह को किया गिरफ्तार।

आशीष यादव, धार 

04 वर्ष पूर्व पुरानी रंजिश के चलते 22 आरोपियों ने एकमत होकर तीर-कामठी और पत्थर से की थी भूतियापुरा के नजरू सरपंच की हत्या

हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी कुंवरसिंह निवासी बलवारी भूतियापुरा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा 10 हजार. के ईनाम की थी उद्घोषणा। प्रकरण में अब तक धार पुलिस द्वारा 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है, शेष 01 फरार आरोपी की भी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास जारी। पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा हत्या, चोरी, लूट व डकैती जैसे गंभीर अपराधों में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों की धड़पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक सायबर क्राईम धार सुश्री निलेश्वरी डावर, एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर, थाना प्रभारी गंधवानी रामसिंह राठौर के साथ-साथ सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को आवष्यक दिषा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था। इसी तारतम्य में आज दिनांक 30. जुलाई.2022 को सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 371/18 धारा 302 भादवि में फरार नामदर्ज इनामी आरोपी कुंवरसिंह भील अपने गांव बलवारी खुर्द के पास श्मसान के पास खडा है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी गंधवानी रामसिंह राठौर एवं उनि निहाल सिंह दंडोतिया को सूचना से अवगत कराया। सायबर क्राईम ब्रांच धार टीम व थाना गंधवानी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम बलवारी खुर्द के पास श्मसान के पास से मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के 01 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा, जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम-

1. कुंवरसिंह पिता स्व. अमरिया भाभर जाति भील उम्र 46 साल निवासी ग्राम बलवारी भूरलीघाटी फलिया थाना गंधवानी जिला धार होना बताया। 

टीम द्वारा पकडा गया आरोपी कुंवरसिंह, थाना गंधवानी के अपराध क्रमंाक 371/18 धारा 302 भादवि में नामदर्ज होकर वर्ष 2018 से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के थाना गंधवानी पुलिस ने भरसक प्रयास किए, परंतु आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार रहा। पुलिस अधीक्षक जिला धार ने आरोपी कुंवरसिंह की गिरफ्तारी पर कुल 10,000/-रू. का इनाम उद्घोषित किया था। अपराध सदर में आरोपी कुंवरसिंह से पूछताछ करते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भूतियापुरा के रहने वाले नजरू सरपंच की हत्या करना कबूल किया और फरारी के दौरान गुजरात में मजदूरी का काम करना बताया। थाना गंधवानी पुलिस द्वारा आरोपी कुंवरसिंह को अपराध सदर में गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया जा रहा है। आरोपी कुंवरसिंह भील को पकड़ने में सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह, आर. बलराम, आर. सर्वेशसिंह एवं थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक रामसिंह राठौर, उनि निहालसिंह दंडोतिया, आर. अम्बाराम, आर. किशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।आरोपी कुंवर सिंह द्वारा कबूल की गई वारदात का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

21 अक्टूम्बर.2018 को फरियादी गुलाब पिता नजरू भील निवासी भूतियापुरा बलवारी ने थाना गंधवानी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुरानी रंजिष के चलते भूतियापुरा के रहने वाले सूरज पिता भीमसिंह भील व उसके 20-21 अन्य साथियों ने एकमत हिसंक होकर मेरे पिता नजरू सरपंच को तीरकामठी व पत्थर से मार डाला। गंधवानी पुलिस ने मौके पहुचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया एवं थाना गंधवानी ने मृतक के बेटे गुलाब द्वारा बताए गए 22 नामदर्ज आरोपियों के विरूद्ध थाना गंधवानी में अपराध क्रमांक 371/18 धारा 147, 148, 149, 120-बी, 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में दिनांक 27.जुलाई.2022 को सायबर क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना गंधवानी टीम द्वारा आरोपी मेसरसिंह भील निवासी बलवारी को गिरफ्तार किया था। धार पुलिस ने प्रकरण में अब तक कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष 01 फरार आरोपी की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। 



टिप्पणियाँ