1अगस्त को अमर जवान ज्योति यात्रा,ज्योति मंदिर मोतीबाग चौक से निकलेगी 75 वे स्वराज अमृत महोत्सव के तहत धार शहर में होंगे विभिन्न आयोजन, मिलन महल में समाज जनों की वृहद बैठक संपन्न

आशीष यादव, धार 

देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में संपूर्ण देश भर में भिन्न-भिन्न प्रकार से मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर स्वराज अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में 31 जुलाई को मिलन महल में एक वृहद बैठक आयोजित की गई ।बैठक में मार्गदर्शन देने हेतु राष्ट्रीय स्वयं संघ के विभाग प्रचारक श्री अंकित जी गजकेश्वर विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में स्वराज अमृत महोत्सव के अर्पित पुजारी ने कार्यक्रम की भूमिका रखी । इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री गजकेस्वर ने स्वराज के विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की देश को आज हमारे गुमनाम बलिदानियो को याद करने का समय है । देश के स्वाभिमान को समझना आवश्यक है । स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ने का समय है । उन्होंने कहा कि गत 26 जनवरी से स्वराज अमृत महोत्सव के निमित्त धार में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए । क्योंकि अब इस अभियान का समापन है इसलिए पूरा धार शहर मिलकर एक साथ इस आयोजन को एक महा उत्सव के रूप में मनाए जिसमें स्वराज पखवाड़ा के अंतर्गत 1 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर के विभिन्न वर्गों में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की जाए जिसमें समाज की उनका अति महत्वपूर्ण है। पखवाड़े के तहत कार्यक्रम पूर्व सैनिक सम्मेलन, मातृ सम्मेलन, स्वराज स्कूली विद्यार्थियों की साइकिल यात्रा, कलाकारों के लिए एक शाम देश के नाम इस प्रकार के आयोजन होगे।


14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शाम 6:00 से 6:15 तक मानव श्रृंखला के रूप में दिखाया जाए। जिसमें प्रत्येक वर्ग की एवं प्रत्येक समाज की भूमिका रहे मानव श्रृंखला के पश्चात सभी लोग लालबाग पर भारत माता की आरती का आयोजन करे.। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 15 अगस्त को एक साथ धार शहर के प्रत्येक घर पर प्रातः 10 बजे झंडा फहराने का कार्यक्रम संपन्न हो उसी दिन शाम को भारत माता का पूजन का आयोजन किया जाए एवं अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी ज्ञात अज्ञात महापुरुषों के चित्रों से शहर को सजाया जायेगा इस प्रकार के आयोजन में सभी समाज सभी संस्था सभी संगठनों की एवं प्रत्येक नागरिक की भूमिका सुनिश्चित होना चाहिए ।


बैठक में सभी समाज के प्रमुख , राजनीतिक दल , व्यापारी संघठन , व्यायामशाला के प्रमुख , सामाजिक संघठन के पदाधिकारियों के साथ मातृशक्ति भी उपस्थित थी। बैठक के अंत में आभार अमृत महोत्सव समिति के पदाधिकारी अर्पित पुजारी ने आभार माना। जानकारी देते हुए ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को जानकारी दी। पखवाड़े के तहत यह होंगे कार्यक्रमः

1अगस्त को अमर जवान ज्योति यात्रा साय 5 बजे ज्योति मंदिर मोतीबाग चौक से प्रारंभ कर राजवाड़ा, आनंद चौपाटी, धानमंडी, मोहन टाकीज चौराहा, लालबाग़ बलिदान ज्योति स्थल लालबाग़ पर श्रद्धांजलि के उपरांत समापन होगा ।

2 अगस्त चित्रकला प्रदर्शनी प्रारंभ रात्रि 8 बजे से,

3 अगस्त जनजाति संगोष्ठी 1 बजे,

4 अगस्त किसान सम्मेलन, 5 अगस्त "पूर्व सैनिक सम्मेलन" समय-3 बजे लालबाग, 6 अगस्त संगीत समारोह, 7अगस्त मातृशक्ति सम्मेलन 2 बजे,

8 अगस्त "स्वराज दौड़" प्रातः7 बजे राजा भोज प्रतिमा से बलिदानी स्मारक लालबाग,

9 अगस्त वरिष्ठजन गोष्ठी शाम 5 बजे, 10 अगस्त चिकित्सक संगोष्ठी, 11 अगस्त "1 राखी बलिदानियों की" दिनभर,

12 अगस्त शस्त्र कला प्रदर्शन 4 बजे स्थान , लाल बाग, 13 अगस्त "बाल वीर स्वराज साइकल यात्रा" ज्योति मंदिर से प्रारम्भ सायं ५ बजे, 14 अगस्त मानव श्रंखला शाम 6 बजे से 6.15 तक, नगर

6.30 बजे भारत माता की आरती स्थान -लालबाग

8 बजे "अखंड भारत दीपोत्सव", 15 अगस्त को प्रातः नगर के प्रत्येक घरों में एक साथ तिरंगा फहराना प्रातः10 बजे,15 अगस्त रात्रि 8 बजे बस्तिशः भारत माता पूजन कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। 



टिप्पणियाँ