ख़रीदी सामग्री वितरण नहीं करने पर आजीविका जिला परियोजना प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र -कलेक्टर डॉ जैन धार

 आशीष यादव, धार

प्रधानमंत्री आवास योजना में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के पूर्व से चयनित हितग्राहियों के संबध में आगामी कार्यवाही की जा सकती है। जिले के 12 जगहों पर आजीविका मिषन द्वारा ख़रीदी गई सामग्री वितरण नहीं करने पर जिला परियोजना प्रबंधक को एससीएन जारी किया जाए। यह निर्देष कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कुछ शर्तो के अंतर्गत अनुमति प्रदान की जा सकती है। इसमें कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार तथा विज्ञापन जारी नहीं किया जावे। राजनैतिक दलो के व्यक्तियों तथा अभ्यर्थियों की सहभागिता नहीं रखी जाए। कार्यक्रम में सम्मिलत होने वाले शासकीय कर्मचारियों के संबंध में यह सुनिष्चित किया जाए कि निर्वाचन कार्य/प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न न हो। आदर्ष आचरण संहिता के अन्य प्रावधानों का ध्यान रखा जाकर पालन किया जावे।बैठक में बिना जानकारी के उपस्थित होने पर नर्मदा सेल प्रभारी को एससीएन जारी किया जाए। केवायसी, आधार सुधार, के कार्य में प्रगति लाए। पेयजल को लेकर सभी अनुभाग में मॉनीटरिंग करते रहे। बाढ राहत को लेकर सभी अनुभाग में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर तय्यार कार्ययोजना पर अमल किया जाए।बडी ग्राम पंचायतो में भी नालियों की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। अनुभाग क्षेत्र में कही भी बिजली के तार टुटने की स्थिति न बने इसके लिए अलर्ट रहे।सभी मतदान केंद्रो का निरीक्षण करें कही भी लिकेज तथा सिपेज न हो यह सुनिश्चित  किया जाए। दलो को दिए जा रहे प्रशिक्षण में एसडीएम स्वयं जाकर प्रशिक्षण की कार्यवाही देखे। अनुभाग क्षेत्र में आदर्श आचरण सहिता उल्लंघन की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें।

जिले के सभी पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवाईया उपलब्ध रहे, गर्भवती महिलाओं को पहले से आईडेन्टीफाई करके रखे। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को डायरिया से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियो के बारे में लोगों को जागरूक करें। जिले में आवश्यकता के अनुसार  अनुभाग में बोट की व्यवस्था की जाए। वाटरफाल वाले क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव,नेहा शिवहरे, दीपाश्री गुप्ता सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे। 



टिप्पणियाँ