आशीष यादव,इंदौर
इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव की अध्यक्षता में आज गांधी भवन में जिला कांग्रेस की कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रुप से कांग्रेस संगठन चुनाव के इंदौर जिला के डीआरओ आदरणीय कुलदीप कुलहरी जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।जिला कांग्रेस ग्रामीण डीआरओ कुलदीप कुलहरि जी ने गांधी भवन में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेतागण एवं ब्लाक अध्यक्ष गण सै चर्चा की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव कुलदीप कुलहरी जी का स्वागत किया
इस अवसर पर सदाशिव यादव ने कहा कि यह हमारे परिवार का चुनाव है,इसमें सबको मिलजुल कर संगठन को मजबूत करने का काम अहम होता है। एवं आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में हम सबको मिलजुल कर काम करना है। चुनाव लडने वाले अच्छे लोगों का चयन कर आप लोग जिला कांग्रेस को को नाम दे।हम सर्वानुमति से एक अच्छे उम्मीदवार जिला पंचायत एवं जनपद के उम्मीदवार के लिए चयन करेंगे।और कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाएंगे।यह आपका और हमारा सबका कर्तव्य है। पंचायत ही विकास की प्रथम सीढ़ी है,और ब्लॉक अध्यक्षों की जिम्मेदारी ही की सरपंच पद के लिए एक ही उम्मीदवार बनाने का सर्वसम्मति से प्रयास करें ।
डीआरओ कुलदीप जी ने कहा कि संगठन का चुनाव सर्वनुमति से होना चाहिए, उसके साथ जिन्होंने डायरिया बनाकर सदस्य बनाए हैं। उनको महत्व देकर आने वाले सभी चुनाव में उनकी राय प्रमुखता से ली जाएगी। जिन्होंने कांग्रेस सदस्यता में रुचि नहीं ली है ऐसे नेताओं का भी नाम कि हम लिस्ट बना कर पीसीसी को भेजेंगे।और जिन्होंने अच्छा काम किया है उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा
कुलदीप कुलहरी जी ने कहा कि इंदौर ग्रामीण में सदस्यता का काम बहुत अच्छा हुआ है।इसके लिए उन्होंने जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव की प्रशंसा करते हुवे उन्हें बधाई दी, डीआरओ ने कहा की सदस्यता लिस्ट की सूची को चेक कर कर हम फाइनल करेंगे,उसके बाद आने वाले दिनों में ब्लॉक के बीआरओ नियुक्त होकर यह सूची लेकर आएंगे। उसी से चुनाव होंगे जो जिन्होंने फर्जी बनाए हैं।या घर बैठ के बनाए है, उन्हें हम बाहर कर देंगे। उन्हें चुनाव में शामिल नहीं किया जाएगा। आने वाले चुनाव में सभी लग जाए और आरक्षण के बारे में गांव-गांव में जाकर लोगों को भाजपा के द्वारा ओबीसी आरक्षण मैं के लिए के बारे में सुप्रीम कोर्ट को सही दलील पेश नहीं करने पर वंचित होना पड़ा। यह गांव गांव जाकर सबको बताएं।
डी आर ओ कुलदीप जी ने वन टू वन सबसे चर्चा की
बैठक में मुख्य रुप से अंतरसिंह दरबार, कैलाश पांडे, जीवन सिंह चौहान, एहसान पटेल,सुभाष चौधरी ,पुनीत शर्मा , दिनेश पटेल , पप्पू खान सहित अनेक जिला।कांग्रेस ग्रामीण से आए कांग्रेस जन उपस्थित थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें