पंचायतो चुनाव की आचार संहिता लगने से नए काम पर रोक,पुराने कामों की गति हौगी धीमी, 763 पंचायतो में होना है चुनाव में युवा इस बार उतरेंगे मैदान

आशीष यादव, धार

लगातार पंचायत चुनाव की तारीख बढ़ती जा रही थी पांच महीने बाद फिर पंचायत चुनाव होने वाले हैं इस बार ज्यादा युवा इस चुनाव मैदान में उतरने की संभावना नजर आ रही है कोई पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया से पहले ही गांव में चुनाव को लेकर प्रत्याशी सक्रिय हो गए थेवही चौराहे पर बैठकर बातें कर रहे थे वह अपने अपने वोट काटने में जुटे हुए हैं वहीं तारीख तय होने से प्रत्याशी अब खुलकर अपना प्रचार करेंगे वही मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया । राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं । जिसके बाद पंचायत क्षेत्र के लिए आचार संहिता शुक्रवार से ही लागू हो गई हालांकि नगरीय निकाय में इसका प्रभाव नहीं होगा । पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे । पहले चरण में 25 जून को , दूसरे चरण 1 जुलाई को और तीसरे चरण में 8 जुलाई को मतदान होगा वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा । पंचायत चुनाव ईवीएम से नहीं होंगे । मतपत्रों के जरिए चुनाव होगा । पंच , सरपंच , जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा चुनाव परिणाम 14 जुलाई को होगा । जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का ब्लॉक स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई को होगा । वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर समीकरण तथा चुनाव रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा ।


चार लाख पदों के लिए होंगे चुनाव 

पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों , 8,702 ग्राम पंचायत के लिए चुनाव होंगे । दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत और 7661 ग्राम पंचायत और तीसरे चरण में सिर्फ 92 जनपद पंचायत और 6649 ग्राम पंचायत के लिए चुनाव होंगे । प्रदेश की ऐसी 91 ग्राम पंचायत जिनका कार्यकाल नवंबर 2022 में पूरा हो रहा है । उनके पंच , सरपंच का का चुनाव अलग होगा । लेकिन इन पंचायत क्षेत्रों से संबंधित पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ही होगा । तीनों चरणों के लिए नामांकन फार्म 30 मई से 6 जून तक भरे जा सकेंगे । 7 जून को जांच की जाएगी । नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून दोपहर 3 बजे तक है । वोटिंग के लिए मतदाता पहचान पत्र जरूरी होगा । परिणामों की घोषणा ब्लॉक मुख्यालय पर की जाएगी ।


नालछा अंतिम चरण में चुनाव 

चुनाव आयोग ने जिले में तीन चरणों में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे , इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है धार में प्रथम चरण में निसरपुर , कुक्षी , बाग , डही , बदनावर तथा द्वितीय चरण में गंधवानी , उमरबन बाकानेर , धरमपुरी , मनावर में मतदान होगा । साथ ही तीसरे चरण में सरदारपुर , नालछा , धार व तिरला में चुनाव संपन्न होंगे । धार में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून रहेगी , तथा पत्रों की जांच 7 जून को होगी । इसके बाद अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून रहेगी । इसके बाद शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे ।

जिले में 763 पंचायतों में सरपंच के चुनाव होंगे । जिसमें से 10 अजा वर्ग , 709 अजजा वर्ग व 44 अनारक्षित सामान्य के लिए रहेगी आरक्षण प्रक्रिया के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी सीट भी नहीं हैं , साथ ही 763 में से 386 पंचायतों पर महिला उम्मीदवार मैदान में होंगे । जिसमें से सबसे ज्यादा 359 महिलाएं अजजा वर्ग से होगी जिले में कुल 249 जनपद पंचायत के सदस्य हैं । जिसमें से 17 अजा वर्ग , 168 अजजा वर्ग व 64 अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित कर दी गई है । इसमें से 135 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है । जिले में सदस्यों की संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा सदस्य सरदारपुर व बदनावर में 25-25 और सबसे कम तिरला में 14 सदस्य है ।

परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी आचार संहित: पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर होंगे , लेकिन आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों पर भी समान रूप से लागू होगी । संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों , अभ्यर्थियों , शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होंगे । चुनाव के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को प्रचार के सभा , रैली ,जुलूस के लिए आयोजन के पहले सक्षम अधिकारी की मंजूरी लेना अनिवार्य होगा । मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्टे पहले से सार्वजनिक सभा , जुलूस , रैली आदि पर प्रतिबंध रहेगा ।


एक घंटे घटाया मतदान का समय:

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय एक घंटे कम कर दिया है। अब तीनों चरणों में मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा। इसके पहले यह समय सुबह सात से चार बजे तक था। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए एक घंटे समय बढ़ाया गया था लेकिन अब स्थितियां सामान्य हैं, इसलिए पुरानी व्यवस्था लागू की गई है।


नई काम की टीएस नही होगी: पचायत चुनाव में आचार सहिता लगने के बाद नई कामो स्वीकृति


नही होंगी वही पंचायतो में जो काम चल उनको देखरेख व खाता आहरण के लिए प्रशासन स्तर पर प्रशासक नियुक्त किया जाएगा जो के पंचायत में विकास कार्यों को देखेगा वह खाते का आहारण करेगा जिससे पंचायत में चल रहे विकास कार्यों को गति मिलेगी वहीं नए कामों को लेकर आचार संहिता होने से कई विकास कार्य पंचायत स्तर पर रुकेंगे वहीं चुनाव बाद फिर से पंचायतों में विकास कार्यों के काम किए जाएंगे। 

इन पदों के लिए होगा चुनाव

जिला पंचायत सदस्य- 28

जनपद पंचायत सदस्य- 249

पचायत- 763

वार्डो की सख्या- 11295

पुरुष मतदाताओं की संख्या -680264

महिला मतदाताओं की संख्या- 689375

कुल मतदाता -1369695 है

मतदान केंद्र बनाए गए है-2535

टिप्पणियाँ