होटल से पकड़ा लव जिहाद का मामला,आरोपी पर 376 का मामला दर्ज, वही होटल संचालक व कर्मचारि पर मामला भी दर्ज किया

आशीष यादव, धार



पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर नम्बर एक थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया जहाँ एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । आपको बता दें हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता और पीथमपुर पुलिस ने होटल स्टार पैलेस में छापा मारी करते हुवे अल्ताफ उर्फ बब्लू निवासी वैष्णव कॉलोनी पीथमपुर को एक युवती के साथ होटल के कमरा नम्बर 205 में रंगे हाथ पकड़ा । वही लव जिहाद का मामला देखते हुवे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने होटल स्टार पैलेस पर हंगामा शुरू कर दिया । हंगामें को देखते हुवे अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया गया थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया की मौजूदगी में अल्ताफ उर्फ बब्लू और युवती को थाने लाये । परिजन के साथ आयी युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अल्ताफ पर 376 , 365 , 342 , 506 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अल्ताफ खान एक आयशर चौराहे पर पान की दुकान चलाता है और पिछले 2 वर्ष से होटल स्टार पैलेस में हिन्दू युवती से जबर जस्ती दुष्कर्म घटना को अंजाम देता रहा है । वहीं इस पूरे मामले में समाने आया कि स्थानीय पत्रकार के पिता यूसुफ पिता मुनीर व भाई वासिल मेहर की यह होटल है और पिछले दो वर्ष से लव जिहाद की घटना को मैनेजर द्वारा बिना दस्तावेज लिए और देखे इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था । वही इस पूरे मामले में थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया ने होटल मालिक और संचालक यूसुफ पिता मुनीर , वासिल पिता यूसुफ निवासी विश्वास नगर एवं मैनेजर विष्णु और रमेश पर 188 में प्रकरण दर्ज किया है । थाना प्रभारी की सक्रियता काम आयी नही तो पीथमपुर में एक बड़ी घटना हो सकती थी।



टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र