जिले में नए स्वरूप में चलेगी 108 ओर जननी एक्सप्रेस, मरीजों को मिलेगी सुविधा निजी वाहनों से नही जाना पड़ेगा उपचार के लिए

आशीष यादव, धार

अब से सरकारी एबुलेंस नए स्वरूप में नजर आएंगी। जिला अस्पताल में शुक्रवार को 108 एबुलेंस और जननी एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया है जिले में दोनों सेवाओं के लिए करीब 38 वाहन मिलेंगे। यह वाहन रविवार तक जिलेभर में पहुंच गए है । भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम हरी झंडी दिखाकर इन सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। 108 संजीवनी एक्सप्रेस की एडवांस लाइफ सपोर्ट एबुलेंस की मदद से अति गंभीर मरीजों को गोल्डन ऑवर में हॉस्पिटल तक पहुंचाया जा सकेगा।

सीएमएचओ डॉ.शिरीष रघुवंशी ने बताया कि फोन कॉल और एप से सरकारी एबुलेंस की बुकिंग होगी। एप से बुकिंग करने के बाद मैप पर एबुलेंस का मूवमेंट भी दिखेगा।

इनको नि:शुल्क मिलेगी एबुलेंस 

सीएमचो बताया कि गर्भवती, महिलाओं, रोड एक्सीडेंट, विभिन्न हादसों के घायलों, बेसहारा मरीजों, बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क रहेगी। जिले में वाहनों के आने पर समिति बनाकर इसकी जांच कराई जा सकेगी।

जानकारी के अनुसार, एबुलेंस को पहले की तरह की 108 कॉल सेंटर पर फोन करके बुक किया जा सकेगा। इसके अलावा एमपी 108 संजीवनी एप से भी इसे बुक किया जा सकेगा। एप पर पिकअप (मरीज की वर्तमान लोकेशन) और जिस अस्पताल आपको जाना है वहां की लोकेशन दर्ज कर बुक कर सकेंगे। मरीज तक एंबुलेंस पहुंचने की लोकेशन और टाइम एप पर ही देख सकेंगे।


मरीजों के लिए मौजूद रहेंगी सुविधाएं

सीएमएचओ डॉ.शिरीष रघुवंशी ने बताते हैं कि उनको अभी जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वेंटीलेटर, ईसीजी मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, ऑटोलोडर स्ट्रैचर, स्कूप स्ट्रैचर, स्पाइन बोर्ड, सक्शन ऑपरेटर, बीपी ऑपरेटर, स्टेथस्कोप, मल्टी पेरा मॉनिटर जैसी सुविधाएं होंगी। जोकि पहले के वाहनों में भी थी।


कलेक्टर डॉ जैन हरी झंडी दिखाकर किया रवाना:

वही जिले के सीएमएचओ कार्यालय से कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज सीएमएचओ कार्यालय परिसर से 38 संजीवनी 108 को हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ शिरीष रघुवंशी सहित स्टॉफ मौजूद रहे।

सीएमएचओ ने बताया: 

अभी 38 गाड़िया आ चुकी जो जिलेभर में चालू हो गई है वही अभी एसवास लाइफ स्फोट की गाड़िया अभी आना बाकी है~~  डॉ.शिरीष रघुवंशी, सीएमएचओ 




टिप्पणियाँ