यशवंत जैन
चंद्रशेखर आजाद नगर|नगर के आटोमोबाइल व्यवसायी धर्मेंद्र जायसवाल की बेटी व डान बास्को स्कूल की छात्रा तन्वी धर्मेंद्र जायसवाल ने कामर्स विषय से 500 में से 468 अंक के साथ 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कामर्स विषय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया| तन्वी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी नियमित अध्ययन व शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता मिली हैं| अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक-शिक्षिकाओं और माता-पिता व अपनी बहन को दिया|
फोटो|
1-चंद्रशेखर आजाद नगर की बेटी तन्वी को मिठाई खिलाते हुवे पिता धर्मेंद्र जायसवाल व दादा कमल जायसवाल|
addComments
एक टिप्पणी भेजें