इंदौर जिले के ग्राम रंगवासा में एक दलित परिवार ने की है आत्महत्या की घोषणा

 मध्य प्रदेश के इंदौर में राऊ से लगे गांव रंगवासा में एक दलित परिवार ने दी है आत्महत्या की चेतावनी।

अपने घर के सामने दीवार बनाकर मुख्य द्वार बंद होने से आहत है यह परिवार




महू समय पूरा देश जिस दिन संविधान के शिल्पी डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मना रहा था, उसी दिन रंगवासा गांव में रहने वाले एक दलित परिवार ने परेशान होकर इस तरह की गंभीर घोषणा कर दी। 

दरअसल गांव में रहने वाली रेखा पति निर्भय सिंह मालवीय के घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने सरकारी भूमि पर एक दीवार का निर्माण पास ही रहने वाले पटेल परिवार ने करवा दिया है जिस कारण से पूरा परिवार परेशानी का सामना कर रहा है। पीड़ित परिवार पुलिस और प्रशासन से इस संबंध में काफी समय से शिकायत कर रहा है पर अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। अब इस मामले में संत रविदास दलित कल्याण एवं उत्थान समिति के अध्यक्ष गबूर सिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही नहीं करता है तो समस्त दलित समाज एक रैली के रूप में राऊ से रंगवासा पहुंचेगा और जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी वह स्वयं करेगा।

रेखा मालवीय ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया है।



टिप्पणियाँ