*हम फाउंडेशन भारत समर्पण शाखा द्वारा पृथ्वी दिवस पर किया गया वृक्षारोपण*

 *धरती के घावों को वृक्षों से भर दो- प्रजापति*  

महू। उमरिया स्थित चंद्र विहार कॉलोनी में मां चंद्रिका उद्यान में शाखा द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें आम, जामुन, अमरूद, पपीता, मीठा नीम, पीपल, आदि के फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आर्य रामलाल प्रजापति रहे।, कार्यक्रम की अध्यक्षता मालवा प्रांत की प्रांतीय महासचिव श्रीमती सजनी कलोसिया ने की। विशिष्ट अतिथि हम फाउंडेशन भारत, इंदौर जिला अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी शुक्ला थीं। कार्यक्रम समर्पण शाखा की अध्यक्ष सुश्री अनुराधा अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ। जिसमें संरक्षक श्री हरिशंकर विजयवर्गीय ,सहित शाखा के समस्त पदाधिकारी शामिल हुए। श्रीमती शिल्पी शुक्ला ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में चंद्र विहार कॉलोनी के श्री विजयवर्गीय, श्री नौटियाल, श्री ठाकरे, श्रीमती चौहान, श्रीमती विजयवर्गीय, मयंक, गब्बू, सहित अनेक महिला - पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।



           इस अवसर पर आर्य रामलाल प्रजापति ने कहा मानव वर्षों से धरती मां को गंदा करता आ रहा है, यह पुण्य का कार्य है कि हम धरती के घावों को वृक्षों से भर दें। वृक्ष लगाकर उसको पुष्पित पल्लवित करके आने वाली पीढी को मानवता व पर्यावरण शुद्धि से अवगत कराएँ। आपने सभी उपस्थित जनों से अनुरोध किया कि इस उद्यान को फलदार व छायादार वृक्ष लगाकर सभी के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष पुष्पा मालवीय ने किया व आभार अनुराधा अग्रवाल ने किया माना। 




टिप्पणियाँ