यशवंत जै
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर :- शनिवार को दुलेंडी के अवसर पर लोग त्योहार शांति उल्लास से अपने घरों पर रहकर मना रहे थे तब मेन रोड वार्ड 13 में स्वाथ्य विभाग के बने क्वार्टर में एक नर्स के पति पंकज राव द्वारा शराब के नशे में धुत होकर मोहल्ले की जनता को अनावश्यक रूप से सार्वजनिक गाली गलौच कर सरकारी क्वाटर को अपनी बपौती बताता दादागिरी करने लगा मोहल्ले के लोगो द्वारा पंकज को समझाई देने पर भी वह समझाने वालो को लगातार गाली गलोच करता रहा।इस पूरे मामले को लेकर वार्ड 13 ,14 के पार्षद सहित लोगो मे रोष व्याप्त होने से स्वाथ्य विभाग की सीबीएमो को नर्स के पति पंकज राव के खिलाफ ज्ञापन देकर क्वाटर खाली करवाने व आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
फ़ोटो 01 शराबी पंकज राव के द्वारा गाली गलौच करने के बाद वार्ड 13,14, के लोग सीबीएमो के नाम ज्ञापन सोपते।
addComments
एक टिप्पणी भेजें