कार के इंजिन में दो दिन से फंसे दुर्लभ प्रजाति के पक्षी को इलाज करवाकर गौशाला संचालक को परवरिश करने हेतु सौपा

आशीष यादव, धार

तिरला के समीप तीन दिन पहले धार भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिन्दू ह्दय सम्राट विश्वास पांडेय की चलती कार के सामने एक पक्षी अचानक आया और गायब हो गया । कल शाम जब उस पक्षी का पंख जब कार के अंदर से दिखा तो बोनट खोलने पर वही पक्षी इंजिन में फंसा दिखा । विश्वास पांडेय और उनके मित्रों ने उसे सावधानी पूर्वक निकाला तो वो जिंदा तो था लेकिन घायल था ,उड़ चल नहीं पा रहा था तो उसे एक पिंजरे में सुरक्षित कर रात भर फल पानी दिया लेकिन पक्षी ने सुबह तक कुछ नहीं खाया । पांडेय उसे लेकर सुबह सुबह इलाज हेतु निजी अस्पताल में डॉ दीपक नाहर के पास लाये , डॉ नाहर ने परीक्षण के दौरान पाया कि उसके पंख और पैर में चोट के घाव है । डॉ नाहर ने प्राथमिक उपचार कर इंटरनेट में देखा तो पक्षी दुर्लभ प्रजाति का निकला जिसका नाम भारद्वाज (महोख ) है जिसकी विशेषता यह थी कि वो पक्षी रो कर बारिश आने की पूर्व सूचना दे देता है और पौराणिक मान्यता में यह पक्षी यात्रा के दौरान दिख जाए तो शुभ होता है और सिर्फ कीड़े मकोड़े बिच्छू चुंहे आदि खाता है । डॉ दीपक नाहर ने तुरंत वन विभाग के कर्मचारी महेंद्र सिंह दांगुले को बुलाया और पक्षी का परीक्षण करवाया तो पाया कि पक्षी दुर्लभ प्रजाति का है और अच्छी परवरिश की जाए तो बच सकता है तो डॉ नाहर ने प्रकर्ति वात्सल्य गौशाला संचालक विजया शर्मा से बात की और उनकी 34 बटालियन स्थित उसी गौशाला में डॉ नाहर ,पांडेय , रवि मोरे ,नरेंद्र रघुवंशी ,वन कर्मचारी महेंद्र सिंह की उपस्थिति में पंचनामा बना कर विजया शर्मा को सौप दिया । इस तरह एक पक्षी की जान बची और उसे नया जीवन मिला । पहले से ही इस प्रकर्ति गौशाला में कई लावारिश कुत्ते बिल्ली केडे पक्षी नया जीवन जी रहे है। 



टिप्पणियाँ