विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विद्यालय राजगढ़ द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

 आशीष यादव, धार

विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन धार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय रसोई मे निःशुल्क शिविर के साथ जरूरी सामग्री के साथ फेसमास्क एवं टूथपेस्ट का वितरण किया गया ,कार्यक्रम वरिष्ठ दन्त चिकित्सक एवं सरंक्षक आईडीए डॉ. कमल जैन की उपस्थिति में आयोजित की गई । धार जिला भोज चिकित्सालय के सहयोग से आई डी ए अध्यक्ष तरुण पंड्या एवं सचिव डॉ. दिनेश मिश्रा के निर्देशानुसार डॉ. हसन अली द्वारा तम्बाकू पदार्थो से हानि एवं कैंसर पर विस्तृत व्याख्यान उपस्थित जनसमुदाय को दिया गया जिसमे कैंसर से बचाव एवं ईलाज के बारे मे जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का मार्गदर्शन डॉ. संजय भंडारी(नोडल राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम) , डॉ जी जे जेम्स द्वारा किया गया , इस अवसर पर आई डी ए मीडिया प्रभारी डॉ अमर त्रिवेदी और डॉ दीपक जोशी भी उपस्थित थे ।

 इसी तारम्य में लक्ष्य केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ के छात्रों ने आईडीए के मार्गदर्शन में मुख कैंसर और तंबाकू निषेध विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।

 डॉ. अनमोल भायल द्वारा उक्त कार्यक्रम का क्षेत्रीय स्तर पर सफल आयोजन करा। डॉ. अनमोल भायल ने बच्चों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया और उनसे बचाव के लिए मार्गदर्शन दिया डॉ नंदन वैद्य, डॉ पारस परवार, डॉ चेतन द्वारा भी बच्चों को मुंह के कैंसर और इसकी रोकथाम के बारे में जागरूकता के बारे में हेल्थ टिप्स दिए। विश्व कैंसर दिवस एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है जिसे 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पता लगाने और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। प्रतियोगिता में 60 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 कक्षा 9वीं में सुश्री लता मोलवा ने पहला, निकिता चोयल ने 11वीं बायो ने दूसरा और तमन्ना मोलवा ने छठी कक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को कल आयोजकों द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय परिवार के स्टाफ सदस्य अमल सिंह राणा सर और सुश्री पायल परिहार ने इसमे सराहनीय योगदान देकर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। 




टिप्पणियाँ