महाशिवरात्रि पर बन रहा विशेष योग , जाने मेरे साथ-डाँ.अशोक शास्त्री

आशीष यादव, धार

ज्योतिषाचार्य डाँ.अशोक शास्त्री ने एक विशेष मुलाकात मे बताया कि शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का त्योहार विशेष होता है । इस दिन भगवान शिव के साथ माँ पार्वती का पूजन विधि - विधान से किया जाता है । फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई महाशिवरात्रि इस वर्ष 01 मार्च 2022 मंगलवार के दिन आ रही है । धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन भगवान शिव और माँ पार्वती का विवाह हुआ था । 

          ज्योतिषाचार्य डाँ.अशोक शास्त्री के मुताबिक इस बार महाशिवरात्रि पर दो शुभ संयोग बन रहा है । इसके अलावा इस दिन पंचग्रही योग भी बन रहा है । इसके अलावा इस दिन घनिष्ठा नक्षत्र मे परिध योग रहेगा , घनिष्ठा के बाद शततारा नक्षत्र आरंभ होगा । जबकि परिध योग के बाद शिव योग लगेगा । परिध योग मे शत्रुओं पर विजय मिलती है इसलिए इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है । डाँ. शास्त्री के अनुसार महाशिवरात्रि पर ग्रहों के भी विशेष योग बन रहे है । 12 ( द्वादश ) भाव मे मकर राशि मे पंचग्रही योग बनेगा । इस राशि मे मंगल और शनि के साथ बुध , शुक्र और चंद्रमा रहेंगे । लग्न मे कुंभ राशि मे सूर्य और गुरु की युति रहेगी । चौथे भाव मे राहू वृषभ राशि मे जबकी केतु दशम भाव मे वृश्चिक राशि मे रहेंगे । यह ग्रहों की दुर्लभ स्थिति है और विशेष लाभकारी है । इसमे की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है , और कई गुना फल प्राप्त होता है ।

ज्योतिषाचार्य डाँ.अशोक शास्त्री ने बताया की मास फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी महाशिवरात्रि का पूजन दिनांक 01 मार्च 2022 मंगलवार को प्रातः 12:02 से 12:44 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा । दोपहर 02:04 से 02:52 बजे तक विजय मुहूर्त , सायं 06:01 से 06:28 बजे तक गोरज मुहूर्त रहेगा । पूजन या शुभ कार्य करने के लिए अभिजीत और विजय मुहूर्त श्रेष्ठ माने जाते है ।

डाँ.अशोक शास्त्री ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव - पार्वती का पंचामृत से अभिषेक करे । चंदन का त्रिकुंड लगाए , बिल्वपत्र , भांग , धतूरा , गन्ने का रस , जायफल , कमल गट्टे , फल , मिठाई , पान , इत्र , और वस्त्र आदि भेंट करे । भगवान के सम्मुख दीप जलाएं और केशर युक्त खीर का नैवेद्य लगाएं । ऊँ नमो भगवते रुद्राय , ऊँ नमः शिवाय , रुद्राय शंभवाय भवानीपतये नमो नमः ।। आदि मंत्रो का यथाशक्ति जाप करने से यथोचित फल प्राप्त होता है ।। 



टिप्पणियाँ