आशीष यादव, धार
जिले में जहॉ भी नहरों के साथ तोड़ फोड़ हो रही है वहॉ संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जाए। जिससे क्षेत्र के टेल के किसानों को भी पानी मिल सके। एसडीएम इसके लिए संबंधित क्षेत्र के जल संसाधन विभाग के अमले सहित तहसीलदार, पटवारी को पाबंद करें । अधिकारी अपने भ्रमण निरीक्षण के दौरान योजनाओं की फिल्ड में वस्तुस्थिति देखे। साथ ही जिले के भ्रमण के दौरान मेरे द्वारा दिए गए निर्देशों का संबंधित क्षेत्र के विभागीय अधिकारी डाक्यूमेंटेंशन कर अगले दिन उपलब्ध करावे। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कलेक्टर सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम सरकारी जमीन पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण या प्रचार के विरूद्ध कार्यावाही करें। इस कार्य में तहसीलदार अधीनस्थ अमले के साथ लगातार अवैध होडिग्स हटाने की कार्यवाही करें। कार्यवाही नहीं किए जाने की दशा में जवाबदेही फ़िक्स की जाएगी। 15 से 17 वर्ष के बालक/बालिकाओं के सेकेण्ड डोज का कार्य आज से चालू हो गया है। डोज की उपलब्धता अनुसार ड्यू लिस्ट निकाल कर उनका टीकाकरण किया जाए। अवकाश होने की स्थिति में स्कूलों से सम्पर्क कर संबंधितों के माध्यम से सेकेण्ड डोज के कार्य को शत प्रतिषित करना सुनिष्चित करें। इसके लिए शेड्यूल बनाकर टीकाकरण किया जाए। इसमें ड्यू लिस्ट को लगातार अपडेट किया जाए। फलोराइड इनफेक्टेड गांव में की जा रही कार्यवाही की जनपदवार सूची बनाए और वहॉ के अप्शनल जल स्त्रोत को भी आईडेंटीफाई करें। आंगनवाड़ी केंद्र के लिए जहॉ विद्युत व्यवस्था की आवश्यकता वहॉ के लिए डिमांट भेजे। आंगनवाड़ी अडाप्टेशन का कार्य मानवीय सीमाओं के आधार पर किया जाए। जिससे संबंधित अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में समय-समय पर आंगनवाड़ी में जाकर कार्यवाही कर सके। इस कार्य में आगामी एक सप्ताह में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। धरमपुरी तथा बाकानेर में स्कूलों में किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें। सभी एसडीएम स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य में लागतार रिव्यू कर सीएमओं को आवष्यक दिशा निर्देश दे। सभी अधिकारी शिकायतों पर की गई कार्यवाही की इंट्री पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें। नल जल योजना में क्षेत्र के अधिकारी की डयूटी लगाकार उनका भौतिक सत्यापन की कार्यवाही करें इसके लिए उनकी डयूटी लगाकर इस कार्य का वैरिफिकेशन करवाए। पीएम,सीएम किसान योजना तथा पीएम स्वनिधि योजना में सभी अनुभाग में प्रगति लाए।
उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी अवैध शराब विक्रय के साथ ही अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय पर पर लगातार कार्यवाही करें। सीएचसी अस्पतालों का एसडीएम निरीक्षण कर वहॉ की जा रही जॉचों की जानकारी ले और किए जा रही जॉचों को रजिस्टर में चैक करें। उल्ल्लेखित निःशुल्क जाँच का ना होना बहुत गंभीर विषय है एक सप्ताह में इसमें कार्यवाही सुनिश्चित करें। सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों में डेली बेस पर अभियान चलाकर प्रकरणों का निराकरण करें। साथ ही प्रयास करे कि षिकायतों का निराकरण एल 1 स्तर पर ही संतुष्टिपूर्ण निराकरण हो जाए। जिन स्कूलों में विद्युत कनेक्शन की समस्या है उनकी सूची एमपीईबी तथा पीएचई विभाग को उपलब्ध कराए। अधिकारी गण शिकायतों के निराकरण में गम्भीरता दिखायें ऐसा नही होना चाहिए कि कलेक्टर तक शिकायत आए और फिर निर्देश पर अधिकारी निराकरण करें। इस अवसर पर कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा नेहा शिवहरे सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें