आशीष यादव, धार
जिले भर पल्स पोलियो अभियान 0 से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए अभियान की शुरुआत 27 फरवरी से होगी इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों तक पहुंचने के लिए पूरी तैयारी कर ली है । बच्चों के लिए पिलाई जाने वाली दवाई भी मुख्यालय पहुंच चुकी है । जिसमे जिले में सभी जगह ब्लॉक लेवल पर आवंटित करने का काम चल रहा है । टीकाकरण की टीम तीन दिन तक बच्चो को दवाइयों को पिलाने का करेगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिरिष रघुवंशी ने बताया कि शासन स्तर से जारी निर्देशों के परिपालन में 27 फरवरी को एक चरण में पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया जावेगा। पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिले के 5 साल तक के कुल 3 लाख 60 हजार बच्चो को लाभांवित किया जाना लक्षित किया गया है। अभियान के पूर्व जनजागृति एवं प्रचार के उद्देष्य से शनिवार को जिला मुख्यालय धार पर जागरूकता रैली का आयेाजन किया गया। पल्स पोलियो अभियान की जागरूकता रैली को लालबाग से डॉ.शदर विजयवर्गीय विधायक प्रतिनिधी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रधुवंषी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर दिखा कर रैली को रवाना किया गया। रैली में नर्सिग छात्र-छात्राये, आषा, एवं ए.एन.एम. एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए। रैली शहर के प्रमुख मार्ग घोडा चौपाटी, मोहन टाकिज, हटवाडा, अनंद चोपाटी, राजवाडा, बस स्टेण्ड होते हुये पुनः लालबाग पहुॅचने कर समापन किया गया। अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु रथ बनाया गया है जो रैली के साथ-साथ भ्रमण कर रहा था।
पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिले मे 0 से 5 साल तक के समस्त को ‘‘दो बून्द’ दवाई पिलाई जायेगी। जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्थानो पर पर अकर्षक पोलियों बूथ बनाये जाकर बच्चो को दवाई पिलाई जायेगी। अभियान के अंतर्गत प्रथम दिवस 27 फरवरी 2022 को पोलियो बूथ पर दवाई पिलाई जायेगी, उसके बाद निरंतर दो दिवस घर-घर जाकर प्रथम दिवस को खुराक से वंचित एवं छूटे हुवे बच्चो को दवा पिलाई जायेेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मीडिया, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, स्वयं सेवी संस्था, धर्म गुरूओं गणमान्य नागरिको के साथ-साथ संपूर्ण जिले के निवासियों से से अपील की गई की 0 से 5 साल के हर एक बच्चे को पोलियो की दवाई पिलवाये जाने के इस महाअभियान में विभाग को सहयोग प्रदान कर सुरक्षित भविष्य की नींव रखे। आवष्य पिलाई ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी द्वारा जिला परिवाहन अधिकारी से अभियान दिवसो में बसो मे परिवहन कर रहे लक्षित आयुवर्ग के समस्त बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाये जाने तथा महिला बाल विकास एवं षिक्षा विभाग से समस्त बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाये जाने मे विभाग को विषेष सहयोग उपलब्ध करवाये जाने का अनुरोध किया गया। निजि नर्सिग होम एवं अन्य संस्थाओ से आपने क्षेत्र के लक्षित आयुवर्ग के हर एक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलवाये जाने की अपील की गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें