सीएम ने बदनावर की तीजाबाई से किया संवाद, जिले के 2 हजार 343 हितग्राही हुए लाभान्वित

आशीष यादव, धार

तीजाबाई ये बताओ अब इस घर की कीमत क्या होगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पूछने पर तीजाबाई ने कहा कि ढाई लाख रुपए की सरकार से मदद मिली एक लाख पास से लगाया अब आप ही जोड़ लीजिए। मुख्यमंत्री बोले अब इसकी मार्केट वैल्यू क्या होगी? इसे बेचने का नहीं कह रहा हूँ,सिर्फ कीमत पूछ रहा हूं, इसकी कीमत काफी बढ़ गई होगी। बहुत-बहुत बधाई आपको, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और पोती को खूब आशीर्वाद। उक्त संवाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और धार जिले की बदनावर के वार्ड क्रमांक-7 की निवासी तीजाबाई के मध्य हँसी ठहाकों के साथ हुई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण और उनसे संवाद कर रहे थे। बदनावर की लाभान्वित हितग्राही तीजाबाई को प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने फीता काटकर ग्रह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ के एल मीणा साथ मौजूद थे। 

चौहान ने तीजाबाई से चर्चा के साथ नमस्कार करते हुए कहा कि आज तो मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव साथ बैठे हैं, आपने मकान यही बनाया है, जिसके सामने आप बैठे हैं, जवाब देते हुए तीजाबाई ने कहा की हां यही मकान है। सीएम ने पूछा कि कैसा बना है मकान,अभी तो घर बाहर से दिख रहा है, तो तिजाबाई ने कहा कि जरूर आइए इस बात पर सीएम ने कहा कि भोजन करने आएंगे तो अंदर से जरूर देखूंगा। सीएम ने पूछा कि की आपके परिवार में कितने सदस्य है तीजाबाई ने बताया की 5 सदस्य हैं, मैं-मेरे पति, बेटा-बहू और एक पोती। सीएम ने पोती को देख पूछा कि आप की पोती अभी लाडली लक्ष्मी बनी है कि नहीं तीजाबाई ने उत्तर दिया कि लाडली लक्ष्मी का कार्ड आ गया है। सीएम ने कहा कि मेरी लाडली लक्ष्मी बेटी आराम से मीठी नींद लेकर सो रही है, हमारी बेटियां ऐसी खुश रहे। उन्होंने पूछा कि पहले कहां रहते थे जब यह मकान नहीं था तो तीजाबाई ने बताया कि पहले किराए के मकान में रहते थे जहां 500-1000 किराया देते थे, ऐसे करते-करते किराया बढ़ता गया। सीएम ने पूछा कि इस मकान को बनाने में कितना समय लगा, तीजाबाई ने कहा इसे बनाने में 3 साल का समय लगा, सीएम ने पूछा राशि पूरी मिल चुकी है, तीजाबाई ने बताया ढाई लाख की राशि मिल चुकी है और एक लाख स्वयं ने लगाया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत धार जिले के 2 हजार 343 हितग्राही लाभान्वित हुए। जिनमें 304 हितग्राहियों को पहली किश्त जारी की गई, इसमें नपा धार के 164, नपा पीथमपुर के 2, नप सरदारपुर के 82, नप राजगढ़ के 2, नप बदनावर के 16, नप धामनोद के 38 हितग्राही शामिल है। इसी तरह 303 हितग्राहियों को दूसरी किश्त जारी की गई, जिसमे नपा धार के 16, नपा पीथमपुर के 132, नप राजगढ़ के 57, नप बदनावर के 24, नप धामनोद के 10, नप धरमपुरी के 47, नप कुक्षी के 3, नप डही के 14 हितग्राही शामिल है। इसी तरह 49 हितग्राहियों को तृतीय किश्त जारी की गई है, जिसमे नपा धार के 1, नपा पीथमपुर के 8, नपा मनावर के 14, नप कुक्षी के 26 हितग्राही शामिल है। इसी तरह 643 हितग्राहियों के आवास के भूमिपूजन कराए गए, जिसमे नपा धार के 164, नपा पीथमपुर के 2, नप सरदारपुर के 5, नप राजगढ़ के 10, नप बदनावर के 16, नप मांडव के 15, नप धामनोद के 38, नप धरमपुरी के 393 हितग्राही शामिल है। इसी तरह 1044 हितग्राहियों को आवास में प्रवेश कराया गया, जिसमे नपा धार के 1, नपा पीथमपुर के 190, नपा मनावर के 38, नप सरदारपुर के 52, नप राजगढ़ के 64, नप बदनावर के 50, नप मांडव के 50, नप धामनोद के 200, नप धरमपुरी के 394 तथा नप कुक्षी के 5 हितग्राही शामिल है। 



टिप्पणियाँ