ब्लैकमेलिंग का नया फंडा.... सीएम हेल्पलाइन में पंचायतों की शिकायत करते, वापस लेने के बदले 5000 की मांग करते थे , ग्राम पंचायत बडीपोल सचिव रोजगार सहायक द्वारा की एफ.आई. आर. दर्ज
एक ही फोन नम्बर से कई पंचायतों की शिकायत की, कुछ ने राशि दी, चन्द्रशेखर आजाद नगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पता चला तो आरोपियों की खबर पुलिस को दी
चन्द्रशेखर आजाद नगर - खरगौन में बैठकर जिला अलीराजपुर की पंचायतों के सचिवों और अन्य कर्मचारीयों की शिकायत कर धमकाने और ब्लैकमेलिंग कर ठगने वाले के शिकायत कर्ता रंजीत कुमार निवासी वार्ड क्र. - 3 छतरी टोला उॅचहरा की जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत बडीपोल के सचिव रोजगार सहायक द्वारा कि गई एफ.आई.आर पुलिस थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर में दर्ज करवाई गई। सीएम हेल्पलाइन में आये दिन अन्य जिले के व्यक्तियों द्वारा जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर एवं जिला अलीराजपुर की अन्य जनपद पंचायतों में कई फर्जी शिकायतें की गई है उक्त शिकायतें वापस लेने के लिए रूपयों की मांग कि जाती है।
जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर अन्तर्गत 04 ग्राम पंचायतों में अलग - अलग तरह की शिकायतें की गई है। ग्राम पंचायत बडीपोल के रोजगार सहायक दिनेश मेडा ने बताया की रंजीत कुमार निवासी वार्ड क्र. - 3 छतरी टोला उॅचहरा के नाम से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर शिकायत को बन्द कराने के लिए 5000/- की मांग की गई शिकायतकर्ता रंजीत कुमार द्वारा शिकायत का निराकरण के लिए चन्द्रशेखर आजाद नगर बुलाने पर उसने इन्दौर बुलाया जाता है। रंजीत कुमार ने ऐसा ही ग्राम पंचायत बरझर, जवानिया, छोटीपोल के सचिव एवं रोजगार सहायक के साथ भी किया। उनकी शिकायत करके भी 5000/- की मांग की थी। चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत की कुल 4 ग्राम पंचायत अलग - अलग शिकायतें की गई थी।
अवैध वसुली की जानकारी पर केस दर्ज कराया जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर जितेन्द्रसिंह तोमर द्वारा इसकी सूचना मिलते ही उक्त शिकायतकर्ता के विरूद्व 4 ग्राम पंचायत सचिवों को पुलिस थाने भेजकर प्रकरण दर्ज करवाया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर द्वारा बताया गया कि उक्त शिकायत कर्ता के द्वारा जिस खाते में राशि हस्तातरण करने को कहाॅ जाता था उक्त खाता नम्बर भी अमन पिता गोपाल वर्मा निवासी खरगोन के नाम का है। उक्त शिकायत कर्ता ने जिले की कई ग्राम पंचायतों में ऐसा ही किया है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें