आरएसएस बरझर का निकला भव्य पथ संचलन, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत ~यशवंत जैन

 हिन्दू संप्रदाय को एकजुट एवं संगठित होकर एक मंच पर आना होगा -जनजाति शिक्षाकेंद्र प्रान्त प्रमुख

आरएसएस बरझर का निकला भव्य पथ संचलन, जगह-जगह हुआ भव्य एवं गरिमामय स्वागत ंलगे जय श्री राम और भारत माता के जयकारे

चंद्रशेखर आज़ाद नगर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बरझर द्वारा 9 जनवरी, रविवार को पथ संचलन निकाला गया। इससे पूर्व यहां बौद्धिक का भी आयोजन हुआ।

जिसमें उपस्थित वक्तागण आरएसएस के 

वक्ता माखन जी अंजना जनजाति शिक्षा केन्द्र के प्रांत प्रमुख। जिला कार्यवाह चट्टान जी डावर, खण्ड कार्यवाह विजय जी डामोर,उपखण्ड कार्यवाह  

 एवं खंड सह-कार्यवाह ने हिन्दू संप्रदाय के एकीकरण पर जोर देते हुए हिन्दू संप्रदाय समाज को देश और विश्व के सबसे बड़े समाज की संज्ञा दी। मोहन जीअंजना ने कहा देश मे जब भी आपदा आई संघ का स्वयंसेवक अपने परिवार की चिंता न् करते हुए राष्ट्र सेवा को सर्वपरि रखा । कोरोना काल के समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अनाज घर घर पहुचाने का काम की है,जिन लोगो का अंतिम संस्कार परिवार वाले करने से डर रहे थे उनका अंतिम संस्कार किया अपने जीवन की चिंता किये बगैर संघ का स्वयंसेवक राष्ट्र की चिंता करता है । कई स्वयं सेवक कोरोना काल मे अपने प्राणों की आहुति दे चुका है, परन्तु संघ का स्वयंसेवक आजभी एक आह्वान पर राष्ट्र के लिए घर से निकल आता है। ये भाव देश के प्रत्येक व्यक्ति का होना चाहिए। बाद यहां से पथ संचलन आरंभ हुआ।

सह रौनक जी पांचाल , व्यवस्था प्रमुख पवन जी साहू एवं अन्य स्वयं सेवकों के सहयोग से 172 लोगो का पथ संचलन बरझर में निकाल गया स्वयं सेवक अपने हाथों में दंड लेकर सम्मिलित हुए। जगह-जगह पथ संचलन का भव्य एवं गरिमामय स्वागत भी किया गया।


फोटो -ः पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में शामिल स्वयं सैनिक।

फोटो -ः पथ संचलन में आगे भगवा ध्वज और पीछे बैंड ताल का लय रहा।

फोटो -ः पथ संचलन में सभी ने मिलकर लगाए जय श्री राम, भारत माता और वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष




टिप्पणियाँ