पुस्तक मेले का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आजादनगर में~ यशवंत जैन

 चंद्रशेखर आजादनगर :- जिला प्रशासन और जनजातीय कार्य विभाग जिला आलीराजपुर मध्यप्रदेश द्वारा

 9 जनवरी से 11 जनवरी तक शेखर आज़ाद नगर के टाऊन हाल प्रांगण में एक विशाल पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा

 मेले का शुभारंभ विधायक श्रीमती सुलोचना जी रावत,सांसद प्रतिनिधि माननीय श्री माधोसिंह जी डावर ,नगर परिषद अध्यक्षा माननीय श्रीमती निर्मला जी डावर के कर कमलों से होगा इस अवसर पर समस्त अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थिति रहेंगे

21 प्रकाशकों की विभिन्न विषयों और अथाह ज्ञान के भंडार से भरी हुई लाखों पुस्तकों के अतिरिक्त शैक्षणिक सीनरी ,चार्ट ,मॉडल और कई अन्य महत्वपूर्ण सामग्री अंसख्य रूप में इस मेले में उपलब्ध रहेगी

साथ ही मेले के आकर्षण के रूप में नगर के विभिन्न विद्यालयों से विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल ,विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं,साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजन शो आदि कई एक से बढ़कर एक आयोजन मेले के दौरान आयोजित किये जायेंगे*

प्रातः 10 से रात्री 8 बजे तक चलने वाले इस शानदार पुस्तक मेले में समस्त पालको से ,गणमान्य नागरिकों, माताओं ,बहनो से खन्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी ने अपील है कि वे अपने अपने बच्चों को लेकर इस मेले में सम्मिलित होकर

अथाह ज्ञान और शिक्षा की यह अनुपम गंगा जो खुद चलकर हमारे नगर में आने जा रही है उसमे आप सभी आवश्यक रूप से गोते लगाकर लाभ प्राप्त करे।



टिप्पणियाँ