चन्द्रशेखर आजादनगर:- शून्य काल के दौरान रतलाम झाबुआ अलीराजपुर क्षेत्रिय श्री गुमानसिंह डामोर ने संसदीय क्षेत्र के झाबुआ - अलीराजपुर जिलो की सबसे ज्वलंत समस्या को रखा। जिलो की 87% आबादी जनजातीय है और यहां की 40% आबादी मजदूरी करती है। यह दोनो जिले गरीब जिले है। इन दोनों जिलो की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है। इन दोनों जिलो में सिकलसेल एनिमिया, फ्लोरोसिस, थेलेसीमिया, सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारियों की अधिकता है। सड़क दुर्घटना से होने वाली मौते भी सर्वाधिक है। जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य सुविधाए न होने के कारण स्वास्थ्य उपचार कराने में बहुत समस्याएं आती है। निजी अस्पताल भी सर्वसुविधायुक्त नही है। लोगों को गुजरात राज्य पर निर्भर रहना पड़ता है। मेरे इन दोनो जिले की 20 लाख की आबादी के लिए यहा पर स्वास्थ सुविधा की दृष्टि से एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग करता हूं। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्रीजी ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है तो मै सदन के माध्य्म से मांग करता हूं कि इन दोनों जिलो में शीघ्र मेडिकल कॉलेज खोला जाए।
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की इस मांग को जिले के जनप्रतिनिधियों, भारतीय जनता पार्टी, आम जनजातिय वर्ग ने प्रसंशा करते हुए इसे क्रियान्वित करवाने की दिशा में उनके द्वारा किये जारहे प्रयासों की सराहना की है ।
---------------------------------------------------
addComments
एक टिप्पणी भेजें