श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के लिए जिले के सभी श्री संघों को पधारने हेतु दिया जा रहा आमंत्रण~ यशवंत जैन

 श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ का दो दिवसीय विराट महा-सम्मेलन श्री नागेश्वर महातीर्थ पर आगामी 15 एवं 16 जनवरी को, जिले के सभी श्री संघों को पधारने हेतु दिया जा रहा भावभरा आमंत्रण, जोर-शोर से चल रहीं तैयारियां

झाबुआ। श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ द्वारा उन्हेल (राजस्थान) में होने वाले दो दिवसीय विराट महा-सम्मेलन को लेकर जिला स्तर पर भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर इस महा-सम्मेलन में पधारने हेतु जिले के विभिन्न श्री संघों, मालवा जैन महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना से जुड़े पदाधिकारी-सदस्यों, नवरत्न परिवार तथा परिषद् परिवार आदि को भावभरा आमंत्रण देकर पधारने की विनती की जा रहीं है।

जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के केद्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी ने बताया कि उक्त विराट महा-सम्मेलन का आयोजन आगामी 15 एवं 16 जनवरी-2022 को श्री नागेश्वर महातीर्थ में होगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इस महा-सम्मेलन में मालवा-निमाड़, वागड़ एवं हैड़ाती क्षेत्र के श्री संघों का महा-समागम होना है। जिसमें देश के अलग-अलग स्थानों से श्री संघों के समस्त पदाधिकारी-सदस्यांे से पधारने हेतु विनती की जा रहंी है।

खट्टाली, रानापुर, एवं जोबट श्री संघ को दिया आमंत्रण

इसी क्रम में 30 दिसंबर, गुरूवार को जिले के अलग-अलग स्थानांे पर खट्टाली में श्री संघ के वरिष्ठ मुकेश मेहता, जोबट श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप डूंगरवाल, रानापुर श्री संघ अध्यक्ष दिलीप सकलेचा को इस महा-समारोह में पधारने हेतु मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भंडारी के साथ संघ के अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर आत्मीय निमंत्रण दिया। जिसमें सभी ने महासम्मेलन में पधारने की स्वीकृति प्रदान की।

फोटो 004 एवं फोटो 005 -ः रानापुर, खट्टाली एवं जोबट श्री संघ को दो दिवसीय महा-समेलन में पधारने का भावभरा आमंत्रण देते मालवा महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी।




टिप्पणियाँ