सरस्वती शिशु मंदिर पर जोर-शोर से चल रहीं तैयारियां ।
दिग्गज और वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को प्रदान करेंगे मार्गदर्शन ।
चंद्रशेखर आजादनगर। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व की योजना अनुसार एवं भाजपा के मप्र अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकराला के मार्गदर्शन में अलीराजपुर जिले में 18 से 20 दिसंबर तक तीन दिवसीय भाजपा की जिला कार्यसमिति का प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आयोजन आलीराजपुर में सरस्वती शिशु मंदिर पर किया जा रहा है।
पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर ने बताया कि शिविर में प्रथम दिन 18 दिसंबर, शनिवार को वरिष्ठ जितेंद्र सुराणा,संगीता सोनी, दीवानसिंह,ओमखण्डेलवाल अधिवक्ता संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 19 दिसंबर, रविवार को विभिन्न विषयों पर वरिष्ठ सोहन माहेश्वरी,दिनेश शर्मा,भगवानदास सबनानी संतोष मेहता,कमलनयन इंगले, कल्याण अग्रवाल,नरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। अंतिम दिवस 20 दिसंबर, सोमवार को वरिष्ठ शेलेष दुबे,दीपक टीनू जैन,करणसिंह पंवार, देवीलाल धाकड़ प्रशिक्षण देने के लिए उपस्थित रहेंगे। तीनो दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकराला करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर जिलेभर के कार्यकर्ताओ में जर्बदस्त उत्साह
कार्यक्रम को लेकर नगर में काफी उत्साह है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है। पूरे अलीराजपुरजिले में, जहां पर कार्यक्रम होना है, उसे भगवा रंग और भाजपा के झंडों में सजा कर तैयार किया जा रहा है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने समस्त कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया है। उनका कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है कि नगर को इतना बड़ा कार्यक्रम कराने का दायित्व मिला है और इसे हमे हर हालत में भव्य और सफल बनाना है। कार्यक्रम में आवास, भोजन, पार्किंग आदि सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
दिग्गज नेता और प्रदेश पदाधिकारी देंगे मागदर्शन
गौरतलब है कि प्रशिक्षण वर्ग मंे वक्ताओं के रूप में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भाजपा संगठन के जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, पूर्व संगठन महामंत्री गोविंद मालू, सहित कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता तीन दिवस तक चलने वाले इस वर्ग में वक्ताओं के रूप में विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखेंगे एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें