मनावर में नवनिर्मित थाना भवन का हुआ उदघाटन~ संचय जौहरी

 मनावर।। मनावर में गुरुवार को नवनिर्मित थाना भवन का उदघाटन कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। नगर को लगभग 100 वर्ष बाद नविन थाने के भवन का लोकार्पण किया गया। नये पुलिस थाने की इबारत 1 करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से बनी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी एवं नेता गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, धार जिले कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार, एसडीएम शिवांगी जोशी, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार सीएस धरवे, टीआई ब्रजेश कुमार मालवीया आदि अधिकारी मौजूद रहे। वही नेताओं में धार जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना बघेल, विधायक पंचीलाल मेड़ा, हीरालाल अलावा, नगर पालिका अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शुरआत एसपी आदिय्य प्रताप सिंह के उद्बोधन से हुई। जिसके उपरांत विधायक अलावा, विधायक मेड़ा, पूर्व विधायक रंजना बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, कलेक्टर पंकज जैन, डीआईजी सोलंकी तथा अंत में आईजी मिश्र ने उद्बोधन दिया। अपने उद्बोधन के दौरान एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। जिसके उपरांत विधायक पांचिलाल मेड़ा एवं विधायक हीरालाल अलावा ने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों की चर्चा की। मनावर विधायक ने घोषणा की कि वह अपनी निधि से जल्द ही मनावर के सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। तदोपरांत मनावर की पूर्व विधायक रंजना बघेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहे विकास कार्यों एवं नवीन भवनों के लोकार्पण की अपने कार्यकाल में हुई स्वीकृति पर चर्चा की और जनता को बताया कि भाजपा सरकार में स्वीकृत हुए कार्य जमीन पर दिखाई दे रहे हैं। बघेल के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल एवं कलेक्टर पंकज जैन और डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी ने भी अपने वक्तव्य जनता के सामने रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई जी हरिचरणचारी मिश्र ने पुलिस की भूमिका को सभी के समक्ष रखते हुए आधुनिक तकनीक से हो रहे अपराधों पर जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही पुलिस विभाग के लिए हो रहे जन सहयोग के कार्यों की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम का आभार एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने माना। इस कार्यक्रम का संचालन फूलसिंग नरगेश ने किया।





टिप्पणियाँ