जोबट उपचुनाव में भाजपा की जीत पर आजादनगर में मनाया गया जश्न ~यशवंत जैन

 

चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- उपचुनाव के बाद मंगलवार को धनतेरस के दिन मतगणना में भाजपा की प्रत्याशी सुलोचना रावत ने कोंग्रेस के महेश रावत पटेल को 6080 मतों से पराजित कर जोबट विधानसभा भाजपा के पक्ष में जीत दर्ज कर नया इतिहास रच दिया ।भाजपा जोबट विधानसभा चुनाव का संचालन पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने इस चुनाव में भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास और आस्था के साथ इस बार चंद्रशेखर आज़ाद नगर ,कट्ठीवाड़ा बेल्ट से शुरुआती भारी लीड से भाजपा को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है ।इधर चंद्रशेखर आज़ाद नगर में जीत की खुशी में अल सुबह से ही सरपंच ओर भाजपा के ग्रामीण व कार्यकर्ता की भारी भीड़ नजर आने लगी थी। नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला ने राजएक्सप्रेस से चर्चा में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने डावर दादा पर आत्मविश्वास जताया था कि सीट निकालना ही है आज माधो दादा ने दिन रात भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत लगन का परिणाम है कि आज हमारी भाजपा की प्रत्याशी सुलोचना बहन को जीत दिलवाकर भोपाल विधानसभा में जनता ने भेजा। इस अवसर पर माधो दादा के घर के सामने कार्यकर्ताओ ने जमकर आतिशबाजी की नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला डावर ने सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर साथ मे जीत का जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोबट विधानसभा में जीत का असली सेहरा माधो दादा को पहना कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की है कि वे भी माधो दादा को इस जोबट विधानसभा क्षेत्र के विकास में सम्मानित किए जाए।

फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में माधो दादा के घर भाजपा की जीत का जश्न मनाते सरपंच,कार्यकर्ता एवं नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर




टिप्पणियाँ