चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-बीती रात को कांग्रेस की सुलोचना रावत और विशाल रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक फर्जी समाचार चला कि बीजेपी के कद्दावर नेता माधवसिंह डावर बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जा सकते हैं। फर्जी खबर पर कड़ी आपत्ति लेते हुए रविवार सुबह श्री डावर ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता बुलाकर सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी समाचार का खंडन किया। उन्होंने ने बताया कि 2003 में भाजपा ने सम्मान के साथ मुझे टिकट दिया और भाजपा के बैनर तले ही मैं जीत कर भोपाल पहुंचा। भाजपा केवल पार्टी नहीं मेरी मां है और मां को छोड़कर कभी कोई नहीं जाता। चाहे टिकट किसी को भी मिले इस उपचुनाव में भाजपा को जिताना मेरा और मेरे साथियों का अंतिम लक्ष्य होगा । बगैर जानकारी के जाल को जानकारी के इस प्रकार के चल रही खबरों का मैं विरोध करता हूं। में भाजपा में था हूं और रहूंगा।
कांग्रेस में जाने के फर्जी समाचार का माधवसिंह डावर ने किया खंडन~ यशवंत जैन
addComments
एक टिप्पणी भेजें