सांसद पत्नी सूरज डामोर व नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला डावर लगातार ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं से रुबरु होकर
भाजपा के पक्ष में मतदान की कर रही अपील
चंद्रशेखर आजादनगर:- जोबट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत के पक्ष में मतदान की अपील करने सांसद गुमानसिंह डामोर की पत्नी श्रीमतीसूरज रोकड़े एवं नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमति निर्मला डावर ने बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चंद्रशेखर आज़ाद नगर के बड़ा भावटा, कालयावाव, नगर के वार्ड 6,7नया बाज़ार, वार्ड 3,5, में महिलाओं से जनसम्पर्क किया व बैठक लेकर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र की महिला मतदाताओं को समझाई व 30 नवम्बर को मतदान के दिन भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही महिलाओं को सशक्त व समूहों के माध्यम से कृषि हेतु जैविक खाद तैयार करने की विधि भी सूरज डामोर द्वारा बताई गई।इस अवसर पर श्रीमती डामोर ने महिलाओं के बीच कहा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो महिलाएं खुलकर उनसे चर्चा कर बताये आपकी सभी समस्याएं चुनाव के बाद हल की जाएगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें