नवरात्रि के प्रथमदिन माँ पावागढ़ वाली के दर्शन करेंगे सभी यात्री
चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- चंद्रशेखर आज़ाद नगर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रविवार को 14 पैदल यात्री संघ माँ पावागढ़ वाली माता के दर्शन के लिए नगर से रवाना हुए । इस अवसर पर सभी यात्रिओ ने माँ कालिका मन्दिर माँ के दर्शन किये यहां पर सभी यात्रियों का पुष्पमालाओ से मित्रो द्वारा स्वागत कर सभी यात्रियों को बाबा महांकाल के रक्षा सूत्र बांधे ओर गमछा भेंट कर ढोल धमाकों के साथ नगर के मुख्य मार्ग से यात्री संघ को नगर की धर्मप्रेमी जनता ने बिदाई दी । पर यात्री संघ के प्रमुख संदीप जैन ने बताया कि वे विगत वर्षों से संघ निकालते आ रहे है सभी यात्रियों की भोजन व्यवस्था व विश्राम के लिए एक तूफान वाहन की व्यवस्था भी साथ रहेगी । माता जी की कृपा से 14 युवा यात्रियों का संघ चंद्रशेखर आज़ाद नगर से निकाल रहे है यात्रा का पहला पड़ाव कट्ठीवाड़ा, दूसरा पड़ाव छोटा उदयपुर,तीसरा पड़ाव जाम्बुखेड़ा होते हुए 7 ऑक्टोम्बर को नवरात्रि के प्रथम दिन माँ पावागढ़ वाली माता के दर्शन कर देश व नगर की सुख शान्ति की कामना करेंगे व दर्शन कर चंद्रशेखर आज़ाद नगर को वापसी होगी।
फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर माँ कालिका मन्दिर पर पैदल यात्रियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
फ़ोटो 02 पैदल यात्री संघ को ढोल धमाकों से नगर से बिदाई देते।
addComments
एक टिप्पणी भेजें