इंद्रपुरी कॉलोनी सहित कई कालोनियों में डेंगू फैलने का खतरा

 प्रिय पाठक न्यूज़ सर्विस से साभार

-------------------------------- 

*पीडब्ल्यूडी की घोर लापरवाही .... इंद्रपुरी कॉलोनी सहित कई कालोनियों में डेंगू फैलने का खतरा ...*

*दहशत में जी रहे हैं यहां के लोग ...!* 

*महू, ०१ अक्टूबर। बारिश तीन दिन से नहीं है मगर किशनगंज की कई कालोनियों को लोक निर्माण विभाग की कारस्तानी ने संकट में डाल दिया है। यहाँ नाली निर्माण अधूरा छोड़ देने से सब जगह पानी भर गया है जिसमें रुके पानी में मच्छर करोड़ों की संख्या में हो गए हैं।*  

समाजसेवी रहवासी सुनील रावत ने प्रिय पाठक को क्षेत्र की खौफनाक तस्वीरों, वीडियो क्लिप से अवगत कराते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नाली निर्माण का कार्य कई दिनों से अधूरा छोड़ दिया है। एसडीएम अभिलाष मिश्रा के जाते ही विभाग ने लापरवाही पाल ली। जिसके कारण बारिश के पानी के जलभराव की समस्या से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। अलग-अलग स्थानों पर भरा पानी एकत्रित होकर लोगों को डराने के लिए मजबूर कर रहा है। *महू में इस समय डेंगू का प्रकोप है ऐसे में ये भरा पानी जानलेवा सिद्ध हो रहा है।* लोग खौफ के साए में जी रहे हैं कि कहीं उनके बच्चों को डेंगू ना हो जाए। ऐसे अधिकारियों को जो इस तरह की लापरवाही कर रहे हैं इनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन प्रशासन को लेना चाहिए। जहां पर रोड नहीं है पानी की निकासी का इंतजाम नहीं है, जिससे कि जलभराव की समस्या निरंतर बनी हुई है। इस क्षेत्र के रहवासी बेहाल होते नजर आएंगे जिसकी की सारी जिम्मेदारी महू के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की होगी?

*महू विधायक मंत्री उषा ठाकुर और एसडीएम अक्षत जैन को इस मामले को संज्ञान लेने की आवश्यकता है*, कि आखिर इतनी लापरवाही क्यों पाली गई और इसका पानी का निकास विभाग द्वारा क्यों नहीं किया जा रहा है। 




टिप्पणियाँ