"विशिष्ट शिक्षा सेवी सम्मान" 2021 अलंकरण समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा ब्राउस कुलपति प्रो. आशा शुक्ला अलंकृत

 मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति,हिंदी भवन,भोपाल अपनी परम्परानुसार अकादमिक जगत, प्राचीन भारतीय समृद्ध सभी क्षेत्रीय भाषाओ के उन्नयन, व्यापक प्रचार- प्रसार तथा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करते हुए विभिन्न नवाचार के साथ ही नवीन विद्याओके व्यापक प्रचार-प्रसार सामाजिक समरसता एवं सामाजिक विशिष्ट सेवा हेतु प्रो. आशा शुक्ला, माननीय कुलपति, डॉ. बी. आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू, इंदौर को उत्कृष्ट शैक्षणिक गतिविधियों, अकादमिक जगत में कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान शैक्षिक अकादमिक गतिविधियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020, आज़ादी का अमृत महोत्सव-75, अंतर्राष्ट्रीय साप्ताहिक व्याख्यान माला और इतिहास पर दर्जनों राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय वेबिनार करके अति विशिष्ट राष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक वातावरण निर्माण, कोरोना के विरुद्ध जागरूकता, सुरक्षा एवं कोविड टीकाकरण अभियान जैसे व्यापक स्तर पर निरंतर कार्य किया है । विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, शोध पीठों ने वृहद रूप में सामाजिक समरसता, पर्यावरण, शांति , समृद्धि, विज्ञान और अध्यात्म, जलवायु परिवर्तन, जेंडर समानता एवं विविध शैक्षिक मुद्दों सेमीनार / वेबीनारों का सफल आयोजन किया है।  जिसमें 100 से अधिक कुलपतियों, विभागाध्यक्षों, प्रोफेसरों, सामाजिक विचारकों एवं समाजसेवी संस्थाओं से भी अति विशिष्ट विशेषज्ञों की भागीदारी रही है। कोरोना के विरुद्ध जागरूकता तथा टीकाकरण, जेंडर, सुरक्षा, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, शांति एवं समृद्धि पर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार तथा सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, विशिष्ट सामाजिक, अकादमिक दायित्व बोध, कोरोना काल में योग, प्राणायाम, योग चिकित्सा तथा कोरोना के विरुद्ध जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं समाज सेवा के लिए, इस सामाजिक सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए  "विशिष्ट शिक्षा सेवी सम्मान" 2 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे अलंकरण समारोह कार्यक्रम, हिंदी भवन, भोपाल में मध्य प्रदेश राज्य के महामहिम राज्यपाल महोदय श्री मंगुभाई छ. पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। यह विशिष्ट उपलब्धि माननीय कुलपति ब्राउस, प्रो.आशा शुक्ला के अथक प्रयत्नों एवं कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरूप प्राप्त हुआ जो भविष्य में विश्वविद्यालय के लिए अति विशिष्ट गौरवमयीप्रतिमान सिद्ध होगा। प्रो. आशा शुक्ला, अकादमिक जगत, प्राचीन भारतीय क्षेत्रीय भाषाओ के उन्नयन, व्यापक प्रचार- प्रसार तथा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार के साथ ही नवीन विद्याओ के व्यापक प्रचार-प्रसार, सामाजिक समरसता, स्त्री पुरुष समानता, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक सोहार्द में विशिष्ट सेवा के लिये लगभग 4 दशको से प्रयासरत है।

मंच पर मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के माननीय मंत्री श्री कैलाश चंद पंत दादा जी, श्रीरघुनन्दनशर्मा एवँ श्री सुखदेव प्रसाद दुबे भी इस समारोह मे सम्मिलित हुये। इस कार्यक्रम के साथ साथ विशिष्ट हिंदी सम्मान, स्व. इंदिरा मल्होत्रा स्मृति मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार तथा हिंदीतर भाषी हिंदी सेवी सम्मान – 2021 समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न भाषाओ विद्वान सहित समाज के कई गणमान्य नागरिको, शासन के अधिकारी तथा समाज सेवी संस्थाओ ने सहभागिता की।


टिप्पणियाँ