महू। दिल्ली के रोहिणी न्यायालय में हुए गोलीकांड के विरोध में आज दि० 25.9.2021 को महू न्यायालय के अभिभाषको ने अपना कार्य बन्द रखकर उक्त घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। संघ के द्वारा म० प्र० के राज्यपाल के नाम एसडीएम महोदय, महू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन अभिमाक संघ, महू के सचिव स्वतंत्र सिंह पंवार ने किया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ महू के अध्यक्ष स्वदेशदप्त पाण्डे, सचिव स्वतंत्र सिंह पंवार, कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल शुक्ला तथा संघ के सदस्य सर्वश्री अखलाक अहमद, संदीप सिंह सभरवाल, राजेश गुजर, तपन श्रीवास, सुधीर शुक्ला, सतीश कौशल,अमित मिश्रा, संजय मिट्ठल, मुकेश जरिया, यूसूफ खान, मनोज यादव, प्रकाश अग्रवाल, शुभम तिवारी, मुश्ताक खान, पूर्व सचिव मनीष दत्त पाण्डेय, हरीश नाविक, तुलाराम कौशल आदि उपस्थित थे।
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुए गोलीकाण्ड के विरोध में महू अभिभाषक संघ ने महू एसडीएम को दिया ज्ञापन
• Rajesh Jauhri


addComments
एक टिप्पणी भेजें