ग्राम कोदरिया में नवनिर्मित श्री पंच परमेश्वर चित्रगुप्त महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को हुआ महा आयोजन

108 दीपकों के साथ महाआरती आयोजन

महू के समीपस्थ ग्राम कोदरिया में नवनिर्मित श्री पंच परमेश्वर चित्रगुप्त महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार 108 घी के दीपकों के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। जिसके बाद फलाहारी खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे सावन महीने में भोलेनाथ का श्रृंगार अलग अलग तरह से किया गया। 

इसी के साथ हर सोमवार को अलग अलग दिशाओं एवं नदियों के संगम से लाये जल से जलाभिषेक भी किया गया, जिसमे उज्जैन शनि मंदिर त्रिवेणी, देवगुराड़िया एवं सोमालिया चाऊ त्रिवेणी, मंडलेश्वर के साथ जानापाव से जल लाया गया। विश्व महामारी से सभी की रक्षा एवं अच्छी वर्षा हेतु प्रार्थना की गई। 



टिप्पणियाँ