उन्नत कृषि पद्धति का करें उपयोग-ठकराला
उदयगढ़--किसानों को लगातार हो रही छोटी जोतों के कारण अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्नत कृषि पद्धति एवं यंत्रों का उपयोग का अपनी आजीविका सुनिश्चित करना होगी। लगातार गिरते भूजल स्तर से आने वाले समय में दिक्कतें और बढ़ जाएगी ऐसी स्थिति में भूमिका संतुलित एवं समुचित उपयोग कर अपनी आय बढ़ाना होगी । टपक सिंचाई पद्धति एवं सब्जी उत्पादन के प्रयास बेहतर है। उक्त विचार भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला ने ग्राम सेवड़ में आईटीडीपी योजना अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से ड्रिप इरिगेशन एवं सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक माधौ सिंह डावर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कृषि में नवीन प्रयोग कर खेती को लाभ का धंधा बनाने हेतु शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्वयं के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने खेती के गुर सिखाए । कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ऋण माफी, कन्यादान योजना आदि में जनता के साथ किए गए छलावे को भी ग्रामीण जनों के समक्ष रखा तथा यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया। आगामी उपचुनाव में भाजपा का साथ देकर विकास के नए आयाम स्थापित करने के वादे को उन्होंने दोहराया । महामंत्री मांगीलाल चौहान ने सरकार की समूह संवर्धन नीति के अंतर्गत अधिक से अधिक महिला समूह को गठित कर उन के माध्यम से महिलाओं एवं परिवार के सर्वांगीण विकास के प्रयास किए जाने पर बल दिया । विकासखंड में समूह के माध्यम से संचालित विभिन्न आयोजन गतिविधियों एवं विभागीय योजनाओं से समन्वय कर होने वाले लाभों के बारे में बताया । बैंकों के माध्यम से महिला समूहो को कम ब्याज दर में दी जा रही नगद साख सीमा राशि एवं ब्याज अनुदान की योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर टपक पद्धति के साथ साथ सब्जी उत्पादन पर भी बल दिया । विकासखंड विजय सोनी ने विकासखंड अंतर्गत आजीविका संवर्धन की दिशा में संगठनों के माध्यम से किए जा रहे प्रयासो के साथ उद्यानिकी विभाग से समन्वय कर समूह से जुड़ी महिलाओं को लाभान्वित किए जाने की जानकारी दी । समूह से जुड़ी महिलाओं एवं गरीब परिवारों को आईजीएसएस के माध्यम से मक्का एवं तुअर के उन्नत बीज राहत किट वितरण के बारे में जानकारी दी । भाजपा मंडल अध्यक्ष आजाद नगर के मनीष शुक्ला ने उद्यानिकी विभाग से समन्वय कर ग्रामीण जनों को लाभ पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की । महिलाओं के नाम से योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर उन्होंने आजीविका मिशन के अमले की सराहना की । समूह की अट्ठारह महिलाओं को सब्जी उत्पादन हेतु सामग्री एवं बीज के साथ सेट नेट हाउस से लाभान्वित कर सामग्री का वितरण अतिथियों से करवाया गया । समूह की महिलाओं द्वारा पके हुए आम भी अतिथियों को भेंट किए गए । उद्यानिकी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी दरियावसिंह डूडवे ने फलदार पेड़, सब्जी मिनी किट आदि के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया । अतिथियों ने पूजा आजीविका समूह सदस्य श्रीमती शाहबाई हिरला चौहान के द्वारा समूह के सहयोग से 2 एकड़ में लगाए गए करेले की वाड़ी का अवलोकन भी किया । वर्तमान में करेले ₹60 किलो की दर से बाजार में बिक रहे हैं अभी तक ₹6000 की बिक्री उसके द्वारा अलीराजपुर, जोबट एवं आंबुआ में की जा चुकी है। पूरी फसल से उसको करीब ढाई लाख रुपए की आय होने की संभावना है । इस दौरान भाजपा नेता विक्की माहेश्वरी, गणपत भाई ग्राम प्रधान, हिरला भाई उपसरपंच, भूपेंद्र सिंह चौहान उपसरपंच बड़ा इटारा, बबलू भाई पटेल कोटबू, सहायक विकासखंड प्रबंधक कमल चौहान, सुनील भंडारी चौधरी ट्रेडर्स सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे। संचालन विजय सोनी तथा आभार डूडवे ने माना ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें